Tuesday, April 29, 2025
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली में कोरोना से हो रही मौत की जिम्मेदार केजरीवाल सरकार -...

दिल्ली में कोरोना से हो रही मौत की जिम्मेदार केजरीवाल सरकार – आदेश गुप्ता

अविशा मिश्रा, संवाददाता

नई दिल्ली। जहां एक तरफ कोरोना का कहर बरप रहा है वहीं दूसरी ओर आम आदमी पार्टी और बीजेपी में खींचतान लगातार जारी है। आपको बता दें कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 8 मरीजों की मौत पर केजरीवाल सरकार को घेरा है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने आज फिर दिल्ली के बत्रा अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी के चलते 8 मरीजों की मौत पर दुख जताया है और कहा है कि दिल्ली शर्मसार है कि संकट के दस दिन बाद भी आज तक राजधानी दिल्ली में मरीज ऑक्सीजन की कमी के कारण मर रहे हैं।आदेश गुप्ता ने कहा है कि दिल्ली सरकार ने एक ओर ना तो आज तक दिल्ली को मिला ऑक्सीजन का अतिरिक्त कोटा उठाना शुरू किया है, वहीं दूसरी ओर सरकार ने दिल्ली में अनेक ऑक्सीजन के निजी प्लांट अधिग्रहित किये पर उनके ऑक्सीजन के वितरण की कोई ठीक व्यवस्था नहीं की है। केजरीवाल सरकार की इसी लापरवाही के चलते अस्पतालों मे भर्ती मरीज हों या होम आइसोलेशन के मरीज सभी के लिये ऑक्सीजन संकट बना हुआ है।

आदेश गुप्ता ने कहा है कि जहाँ आक्सीजन की कमी तो जग जाहिर है ही मेरी जानकारी अनुसार दिल्ली सरकार अपने बड़े अस्पताल लोक नायक एवं जीटीबी में तो अतिरिक्त गैस लाने के लिये आक्सीजन सिलेंडर तक नहीं हैं। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने मांग की है कि केजरीवाल सरकार अविलंब दिल्ली की आक्सीजन वितरण स्थिति पर श्वेत पत्र रखे।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments