संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली अब ऑक्सिजन की कमी से उबर रही है। पिछले दो दिनों से न तो ऑक्सिजन सप्लायरों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं न ही अस्पतालों की तरफ से SOS आ रहे हैं। बीते मंगलवार की शाम को तो अधिकारियों ने अस्पतालों को मेसेज किए कि यदि किसी अस्पताल में ऑक्सिजन की कमी है तो ले जाएं। पर्याप्त ऑक्सिजन उपलब्ध है।
हालांकि बडे़ ऑक्सिजन के खाली सिलिंडर की कुछ जगहों पर अभी भी किल्लत है। तो वहीं, अब इस समय राजधानी को सबसे अधिक जरूरत वेंटिलेटर की है। अस्पतालों के अनुसार, ऑक्सिजन बेड की अस्पतालों में बहुत अधिक डिमांड नहीं है। यह कई जगहों पर खाली है, लेकिन वेंटिलेटर की काफी कमी बनी हुई है।
पर अब देखने वाली बात ये होगी की जिस तरह से दिल्ली में ऑक्सीजन के बाद वेंटिलेटर की कमी कब पूरी होती है।