Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़नही होगें इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी के एग्जाम !

नही होगें इस बार दिल्ली यूनिवर्सिटी के एग्जाम !

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी ने कोरोना को देखते हुए आखिरकार अंडरग्रैजुएट और पोस्टग्रैजुएट कोर्सेज के लिए अपने फाइनल ईयर/ सेमेस्टर एग्जाम 2 हफ्ते के लिए टाल दिए हैं। कोरोना से बिगड़ी स्थिति को देखते हुए अब ओपन बुक एग्जामिनेशन 15 मई की बजाय 1 जून से शुरू होंगे। बता दें कि सोमवार को दिल्ली यूनिवर्सिटी के एग्जामिनेशन ब्रांच ने नोटिफिकेशन जारी कर एग्जाम टालने करने की घोषणा की। जल्द ही दिल्ली यूनिवर्सिटी नई डेटशीट जारी करेगी।


कोविड-19 की वजह से कई स्टूडेंट्स और टीचर्स फाइनल एग्जाम टालने करने की मांग कर रहे थे। बड़ी संख्या में दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स, टीचर्स और स्टाफ संक्रमित हैं। कई के परिवार वाले संक्रमित हैं या उनके परिवार में महामारी की वजह से मौत हुई हैं।

डीयू की एग्जामिनेशन ब्रांच ने कहा है कि स्टूडेंट्स वेबसाइट चेक करते रहें। नई डेटशीट वेबसाइट पर जारी की जाएगी। सिर्फ वेबसाइट du.ac.in पर ही आधिकारिक सूचना दी जाएगी।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments