Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़सरस्वती विहार पॉलीक्लिनिक में बने वैक्सीनेशन सेंटर की हुई शुरुआत

सरस्वती विहार पॉलीक्लिनिक में बने वैक्सीनेशन सेंटर की हुई शुरुआत

अविशा मिश्रा, संवाददाता

नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सरस्वती विहार पॉलीक्लिनिक में बने वैक्सीनेशन सेंटर में 18 से 44 साल तक के उम्र के लोगों के लिए वैक्सीनेशन अभियान की सांकेतिक शुरूआत कर दी। सीएम ने कहा कि 3 मई से दिल्ली में कई केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जाएगी।

आपको बता दें कि सीएम केजरीवाल ने बताया कि दिल्ली को 4.5 लाख वैक्सीन मिल गई है। जैसे-जैसे दिल्ली को वैक्सीन की खेप मिलेगी, हम टीकाकरण अभियान को तेज करेंगे। सीएम ने दिल्लीवासियों से अपील की है कि अभी वैक्सीन लगवाने के लिए ऑनलाइन पंजीकरण के दौरान मिले नियत समय पर ही वैक्सीनेशन सेंटर पर आएं। सीएम ने कहा कि दिल्ली को प्रतिदिन 976 मिट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत है, लेकिन 490 मिट्रिक टन का आवंटन हुआ है और केवल 312 मिट्रिक टन ऑक्सीजन ही दी जा रही है। अगर आज हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिल जाए, तो 24 घंटे में 9 हजार ऑक्सीजन बेड तैयार हो जाएंगे, लेकिन हमारे पास ऑक्सीजन नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर हमें पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन मिलेगी, तो हम बड़े स्तर पर ऑक्सीजन बेड बढ़ा पाएंगे। मरीज को समय से ऑक्सीजन दे दी जाएगी, तो उसकी जान बच सकती है।

मेरी हाथ जोड़ कर विनती है कि हमारी दिल्ली को ऑक्सीजन चाहिए, हमें ऑक्सीजन दीजिए। वैक्सीनेशन अभियान की सांकेतिक शुरुआत के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा, ‘‘18 साल से उपर के लोगों को आज से वैक्सीन लगना शुरू हो चुका है। सरस्वती विहार स्थित पॉलीक्लिनिक के वैक्सीन सेंटर की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जैसे-जैसे दिल्ली को वैक्सीन की खेप मिलेगी, हम दिल्ली में टीकाकरण अभियान को तेज करेंगे।’’

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments