Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़तीसरी लहर से निपटने के लिए 5000 हेल्थ असिस्टेंट को दी जाएगी...

तीसरी लहर से निपटने के लिए 5000 हेल्थ असिस्टेंट को दी जाएगी ट्रेनिंग- केजरीवाल

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की संभावित तीसरी लहर से निपटने के लिए पिछले एक महीने से तैयारी जारी हैं। इस बीच बुधवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस दी यह जानकारी साझा की है कि इस महामारी से निपटने के लिए दिल्ली सरकार ने एक बहुत महत्वाकांक्षी योजना बनाई है जिसके तहत 5000 हेल्थ असिस्टेंट तैयार किए जाएंगे।     

सीएम ने कहा कि अब से दिल्ली में 5000 युवाओं को 2-2 हफ्ते की हेल्थ असिस्टेंट की ट्रेनिंग दी जाएगी ताकि वे कोरोना मरीजों की देखभाल कर सके। इन युवाओं को यह ट्रेनिंग आईपी यूनिवर्सिटी देगी। इन सभी युवाओं को दिल्ली के 9 बड़े मेडिकल इंस्टीट्यूट में बेसिक ट्रेनिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

केजरीवाल ने आगे कहा की ट्रेनिंग खत्म होने के बाद स्वास्थ्य सुविधाएं बढ़ंगी। इस ट्रेनिंग में युवाओं को कोरोना मरीजों को मास्क लगाना, ऑक्सीजन लगाना और उन्हें सेनेटाइज करने जैसे कामों की ट्रेनिंग दी जाएगी। ट्रेनिंग के बाद दिल्ली के अलग-अलग अस्पतालों में उनकी जरूरत के हिसाब से उन्हें भेजा जाएगा।

सीएम ने बताया कि ये 5000 हेल्थ असिस्टेंट डॉक्टर और नर्स के असिस्टेंट के रूप में काम करेंगे। 17 जून से इसके लिए आवेदन शुरू हो जाएगा और 28 जून से इसकी ट्रेनिंग शुरू हो जाएगी। इसके लिए 12वीं पास लोग भी आवेदन कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments