नेहा राठौर
दिल्ली की कड़ी गर्मी के बीच हल्की-फुल्की बारिश के कारण डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसे में डेंगू, चिकनगुनिया से लोगों के बचाव के लिए मंगलवार को हैदरपुर के निगम पार्षद सुजित ठाकुर ने बचाव के लिए BU,CU, ब्लॉक, इनकम टैक्स कॉलोनी, पीतमपुरा में कीटनाशक दवाई का नाली में छिड़काव करवाएं।
इतना ही नहीं मानसून आने पर कई जगहों पर जलभराव की दिक्कते सामने आती हैं। लोगों को इस स्थिती से बचाने के लिए उन्होंने अपने वार्ड नंबर 61में JU ब्लॉक पीतमपुरा में वर्क्स विभाग द्वारा गली भी रिपेयर करवाई। उसके बाद उन्होंने हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा QU-270 के सामने वाला पार्क, BU-170, के सामने पार्क, EU ब्लॉक पार्क में सफाई अभियान भी चलाया।
बता दें कि देश में डेंगु के 34 और मलेरिया के 11 मामले सामने आए हैं। इससे बचाव के लिए निगम पार्षद कई बार अपने वार्ड की नालियों में दवा का छिड़काव करवा चुके हैं।