Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़तीसरी लहर के लिए तैयार होने लगे है निगम के अस्पताल

तीसरी लहर के लिए तैयार होने लगे है निगम के अस्पताल

संवाददाता, दिल्ली दर्पण टीवी

नई दिल्ली। कोरोना की दूसरी लहर के बाद तीसरी लहर कब आएगी, अभी इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है। यही वजह है कि केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारें भी तैयारियों में जुट गई हैं।

बता दें कि दूसरी ओर,  अगले एक माह के भीतर निगम के अस्पताल भी तीसरी लहर को झेलने के लिए तैयार हो जाएंगे। इसके लिए निगम अस्पतालों में बेड की संख्या बढ़ाने के साथ ऑक्सीजन व वेंटिलेंटर की पर्याप्त व्यवस्था की जा रही है।

तीनों नगर निगमों के अंतर्गत अब वर्तमान में छह अस्पतालों में कोरोना के इलाज की सुविधा की गई है। यहां आइसोलेशन केंद्र, ऑक्सीजन बेड व डॉक्टरों की टीम को तैनात किया गया है। निगम के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में कमी आने के साथ निगम के अस्पतालों में मरीजों की संख्या कम हो गई है। इसको देखते हुए निगमों को अपने अस्पतालों को बेहतर तैयार करने का अवसर मिल गया है। यही वजह है कि चरणबद्ध तरीके से विकास कार्यों में तेजी लाई जा रही है। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments