Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यदिल्ली: उद्योग नगर की जूता फैक्ट्री में मिला एक शव, 3 की...

दिल्ली: उद्योग नगर की जूता फैक्ट्री में मिला एक शव, 3 की तलाश जारी

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली के उद्योग नगर इलाके में सोमवार को एक जूता गोदाम में आग लग गई थी, जिस पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है। यहां दमकल विभाग पिछले 45 घंटे से आग को बुझाने की कोशिश में लगा हुआ है। गोदाम में फंसे 6 लोगों में से दो बाहर निकाल लिया गया है, अन्य चार में से एक का शव मिला है और 3 की तलाश अभी भी जारी है।

लगातार सर्च ऑपरेशन के बाद भी बचाव टीमों को लापता 3 कर्मचारियों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। घटनास्थल पर फायर ब्रिगेड, एनडीआरएफ की टीमें, दिल्ली पुलिस समेत सीआरपीएफ विभाग के लोग लगातार आग बुझाने और रेस्क्यू के काम में जुटे हुए हैं। इस बीच फायर डिपार्टमेंट के एडिशनल डिवीजनल अधिकारी राजेश शुक्ला सर्च ऑपरेशन के दौरान घटनास्थल पर पैर फिसलने से गंभीर रूप से घायल हो गए। जिसके बाद उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है।

गोदाम में लगी आग इतनी भयंकर थी कि दमकल विभाग की 2 दर्जन से ज्यादा गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंच कर आग बुझाने की कोशिश में लगी है। करीब 4 घंटे तक गोदाम के अलग-अलग हिस्सों में आग धधक रही थी। आसमान में काला धुआं छाया हुआ था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments