Friday, November 8, 2024
spot_img
Homeअन्यदिल्ली में सैनिटाइज़र की अधिक मात्रा के कारण एक मेडिकल स्टोर में...

दिल्ली में सैनिटाइज़र की अधिक मात्रा के कारण एक मेडिकल स्टोर में लगी आग

प्रियंका आनंद

दिल्ली स्थित कनॉट प्लेस के आउटर सर्कल से एक मेडिकल स्टोर में आग लगने की खबर सामने आई है। जानकारी के मुताबिक यह घटना मंगलवार सुबह 6:45 बजे की है। जिसके कारण आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर दमकल विभाग को सुचित किया गया जिसके बाद दमकल की कुछ गाड़ियों ने घटना स्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

विभाग के अधिकारियों के मुताबिक आग लगने का कारण दुकान पर अधिक मात्रा में रखा सैनिटाइज़र बताया जा रहा है। हालांकि अभी तक किसी भी तरह के नुकसान होने की खबर सामने नहीं आई है लेकिन स्टोर के सामान का काफी नुकसान हुआ है।

बता दें कि बीते सोमवार को भी दिल्ली के उद्योग नगर स्थित एक जूतों के गोदाम में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया था। गोदाम के अंदर करीब आधा दर्जन लोगों के फंसे होने की आशंका जताई जा रही थी, जिसमें से 2लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जबकि अन्य चार की तलाश की जा रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments