Thursday, November 7, 2024
spot_img
Homeअन्यशिक्षास्कूलों को खोलने के सवालों पर मनीष सिसोदिया ने दिया जवाब

स्कूलों को खोलने के सवालों पर मनीष सिसोदिया ने दिया जवाब

नेहा राठौर

देश की राजधानी दिल्ली में अब कोरोना की रफ्तार धीमी होने लगी है। इसलिए अब राजधानी में कोरोना के कारण लगाए गए लॉकडाउन को अनलॉक किया जा रहा है। ऐसे में स्कूल खुलने को लेकर भी कयास लगाए जा रहे हैं। इस पर सोमवार को उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि कोरोना महामारी और छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए फिलहाल स्कूलों को नहीं खोला जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा की छात्रों के लिए स्कूलों में निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। ताकि उन्हें पढ़ने के लिए एक बेहतर माहौल मिल सके।

बता दें कि उपमुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, सोमवार को सिसोदिया ने दिल्ली के चार सरकारी स्कूलों एसकेबी कोंडली, जीजीएसएस कल्याणपुरी, आईपी एक्सटेंशन के सरकारी सह-शिक्षा विद्यालयों का दौरा किया और साथ ही 172 नई कक्षाओं के निर्माण कार्य का निरीक्षण भी किया। दौरे के बाद सामने आई रिपोर्ट के मुताबिक एसकेबी कोंडली और जीजीएसएस कल्याणपुरी में 97 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, जो कि जून तक पूरा हो जाएगा। इन दोनों स्कूलों में 20-20 नई कक्षाओं का निर्माण कराया जा रहा है।


वहीं सरकारी को-एड, आईपी एक्सटेंशन में 90 प्रतिशत निर्माण कार्य भी पूरा हो चुका है। जो की जुलाई तक पूरी तरह से तैयार हो जाएगा। यहां 84 नई कक्षाओं का निर्माण कराया जा रहा है। और प्रीत विहार को-एड वरिष्ठ माध्यमिक में 48 कक्षाओं का निर्माण कराया जा रहा है। जिसका कार्य अगस्त तक पूरा हो जाएगा।  

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments