Sunday, November 17, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़संबित पात्रा ने ऑक्सीजन की रिपोर्ट को लेकर केजरीवाल सरकार पर लगाए...

संबित पात्रा ने ऑक्सीजन की रिपोर्ट को लेकर केजरीवाल सरकार पर लगाए आरोप

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली। एक तरफ देश पर कोरोना की संभावित तीसरी लहर का संकट मंडरा रहा है, वहीं दूसरी ओर राजनीतिक पार्टियां इससे लड़ने की तैयारी करने की बजाय एक दूसरे पर आरोप-प्रति आरोप लगाने का खेल खेल रही हैं। राजधानी दिल्ली में बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा लगातार ऑक्सीजन रिपोर्ट को लेकर केजरीवाल सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

उनका कहना है कि दूसरी लहर में केजरीवाल के झूठ के कारण 12 राज्यों को ऑक्सीजन संकट का सामना करना पड़ा क्योंकि सभी जगहों से ऑक्सीजन काटकर दिल्ली भेजनी पड़ी। उन्होंने कहा अगर इन राज्यों को ऑक्सीजन मिल जाती तो कितने लोगों की जान बचाई जा सकती थी। इतना ही नहीं संबित पात्रा ने यह तक कहा कि अरविंद केजरीवाल ने एक जघन्य अपराध किया है, जिसके लिए उन्हें सुप्रीम कोर्ट में दोषी ठहराया जाना चाहिए।

साथ ही संबित पात्रा ने केजरीवाल पर आईसीएमआर की गाइडलाइन का दावा करने के बाद सुप्रीम कोर्ट को उसकी कॉपी ना देने पर झूठ बोलने का आरोप लगाया है। वहीं उन्होंने दुसरी लहर के दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में केजरीवाल द्वारा 700 मीट्रिक टन और राघव चड्ढा द्वारा 976 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की किल्लत बताने पर कहा कि एक ही दिन में दो अलग-अलग ऑक्सीजन के आंकड़े बताने को उनकी साजिश बताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार ने अपनी गलती छुपाने के लिए केंद्र सरकार पर सारा ठीकरा फोड़ रही है।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments