Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ सड़क...

दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर केजरीवाल सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरी बीजेपी

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पानी की किल्लत को लेकर सियासी संग्राम छिड़ चुका है। सोमवार दोपहर केजरीवाल सरकार के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए और जमकर हंगाम किया। ऐसे में बढ़ते हंगामे को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी को खदेड़ने के लिए बीजेपी नेताओं पर पानी की बौछार शुरू कर दी।

दरअसल, आपको बता दें कि पानी की समस्या को लेकर दिल्ली और हरियाणा सरकार में बहुत पहले से विवाद चल रहा है, जिसके चलते दिल्ली सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हरियाणा सरकार के खिलाफ याचिका भी दी है। इस पर बहुत समय से घमासान मचा हुआ है, लोग पानी की बुंद-बूंद के लिए तरस रहे हैं। लोगों का कहना है कि पानी आता तो है लेकिन गंदा, मिट्टी का। जिसे पीया नहीं जा सकता। बीजेपी के इस हुड़दंग पर दिल्ली जल बोर्ड के चेयरमैन राघव चड्ढ़ा ने सबसे पहले आरोप लगाते हुए कहा कि हरियाणा सरकार की ओर से 120 मिलियन गैलन कम पानी छोड़ा गया है, जिसकी वजह से यमुना में पानी की कमी हो गई है। इसी लिए दिल्ली में पानी की सप्लाई में परेशानी हो रही है। साथ ही उन्होंने हरियाणा सरकार पर पानी के मामले पर राजनीति करने का भी आरोप लगाया है।

आपको बता दें कि जल संकट का मामला फिलहाल सुप्रीम कोर्ट में है इस मामले में लगातार सुनवाई जारी हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments