नेहा राठौर, संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली स्थित हैदरपुर के निगम पार्षद सुजीत ठाकुर ने शुक्रावर को यानी 23 जुलाई को अपने वार्ड 61, पीतमपुरा में मलेरिया विभाग द्वारा डेंगू चिकनगुनिया से बचाव के लिए Q U ब्लॉक, चित्रकूट सोसायटी, पीतमपुरा में कीटनाशक दवाई का नाली में छिड़काव करवाया।
इतना ही नहीं उन्होंने F1U ब्लॉक में पेड़ की छटाई भी करवाई व BU, QU ब्लॉक पार्क में हॉर्टिकल्चर विभाग द्वारा सफाई अभियान चलाया गया।
बता दें कि हाल ही में सुजीत ठाकुर ने उत्तरी दिल्ली नगर निगम के आयुक्त को निरीक्षण के लिए बुलाया था। जिसके बाद उन्होंने एमसीडी के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ आयुर्वेदिक अस्पताल का निरीक्षण किया था।
इतना ही नहीं निगम पार्षद ने उन्होंने खाली जगह का अपने वार्ड 61, हैदरपुर के बच्चों के लिए एक अत्याधुनिक आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज व आयुर्वेदिक अस्पताल के पुन: निर्माण के लिए भी निरीक्षण कराया।