Wednesday, January 1, 2025
spot_img
Homeअन्यरोहिणी - भागने की कोशिस में पुलिस -बदमाश में मुठभेड़ ,एक हवलदार...

रोहिणी – भागने की कोशिस में पुलिस -बदमाश में मुठभेड़ ,एक हवलदार और बदमाश घायल

-मुकेश राणा,दिल्ली दर्पण 

बाहरी दिल्ली। बाहरी दिल्ली के रोहिणी इलाके में आज फिर पुलिस  और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुयी है। घटना रोहिणी सेक्टर 37 में हैलीपैड के पास हुयी है। जानकारी के अनुसार अमन विहार थाना पुलिस के एएसआई बेगराज और हवलदार जसविंदर एक आरोपी सुमित को पूछताछ के बाद एक अन्य बदमाश की निशानदेही पर ले जा रही थी। जैसे ही ये सेक्टर 37 हैलीपैड के पास पहुंचे बदमश सुमित ने पुलिस की रिवाल्वर छीन कर फायरिंग कर दी। इस फायरिंग में हवलदार जसविंदर के पैर में गोली लगी। इसके जबाब में पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की और सुमित के पैर में गोली मार दी और उसे दबोच लिया। इस घटना में घायल हवलदार जसविंदर और आरोपी सुमित को इलाके के लिए पास के अस्पताल में भर्ती करया गया है। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन पहले अमन विहार थाना पुलिस ने एक शातिर स्नेचर को गिरफ्तार किया था।  पुलिस को इसके पास से स्नेचिंग की हुयी सोने की चैन, एक देशी कट्टा और चोरी मोटरसाइकल बरामद की थी। इसी मामले में अमन विहार थाना पुलिस इस आरोपी सुमित को एक अन्य बदमाश की निशानदेही करने राजीव नगर एक्सटेंशन ले जा रही थी। जैसे ही पुलिस हैलीपैड के पास पहुंचे आरोपी सुमित ने टॉयलेट का बहना बनाया। जैसे ही बदमाश निचे उतरा उसने पुलिस की पिस्टल छीन ली और उस पर फायरिंग कर दी। गोली जसविंदर के पैर में लगी लेकिन उसने हिम्मत नहीं हारी। उसने भी जबाबी फायरिंग कर बदमाश के पैर में गोली मार दी। जसविंदर की बहदुरी से यह बदमाश भागने में नाकाम रहा। रोहिणी जिला डीसीपी प्रणब तायल के अनुसार सुमित उर्फ़ बग्गा नाम के इस बदमाश पर 50 से ज्यादा मुकदमें दर्ज़ है। पुलिस ने इसे के गुप्त सूचना के बाद जाल बिछाकर गिरफ्तार किया था। गिरफ्तारी के बाद सुमित ने उसे देशी कट्टा उसके एक साथी रोहित ने दिया था। अमन विहार थाना पुलिस रोहित उर्फ़ पोपो के ठिकाने ले जा रही थी। उसी दौरान यह घटना हुयी। 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments