नेहा राठौर
आज से मानसून सत्र की शुरुआत होने जा रही है। ऐसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि संसद का मानसून सत्र सार्थक चर्चा के लिए समर्पित होना चाहिए, क्योंकि जनता कई मुद्दों पर सरकार से जवाब चाहती है और इसके लिए सरकार पूरी तरह से तैयार है।
संसद के मानसून सत्र के पहले दिन प्रधानमंत्री ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान विपक्षी दलों से तीखे से तीखे सवाल करने को कहा, लेकिन इसी के साथ उन्होंने ये आग्रह भी किया कि शांत वातावरण में सरकार को जवाब देने का मौका भी दिया जाए। उन्होंने चर्चा के दौरान कोरोना का टीका लगाने वालों को बाहुबली करार देते हुए कहा कि अब तक देश में चालिस करोड़ लोगों को कोरोना का टीका लग चुका है। ऐसे ही यह सिलसिला तेज रफ्तार से जारी रहेगा।
यह भी पढ़ें- किसानों के संसद घेराव के ऐलान के बाद दिल्ली मेट्रो के सात स्टेशन अलर्ट पर
उन्होंने कहा कि कोरोना एक ऐसी महामारी है जिसने अपनी चपेट में पूरे विश्व और मानव जाति को ले रखा है। इसलिए हम चाहते हैं कि इस संदर्भ में संसद में प्राथमिकता के आधार पर सार्थक चर्चा हो। इससे कोरोना के खिलाफ जंग में बहुत नयापन आ सकता है। और अगर कुछ कमियां रह भी गई तो उन्हें ठीक भी किया जा सकेगा।
उन्होंने बताया कि वह कोरोना महामारी के दौरान इस मुद्दे पर सभी मुख्यमंत्रियों और अन्य लोगों से लगातार चर्चा करते रहे हैं। इस पर उन्होंने सदन के नेताओं से भी चर्चा करने की इच्छा जताई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।