नेहा राठौर, संवाददाता
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में भीषण गर्मी से जूझने के बाद शुक्रवार शाम को थोड़ी राहत मिली। आज दिल्ली में तेज हवा के साथ बारिश से मौसम बदल गया है। फिलहाल दक्षिण दिल्ली समेत गाजियाबाद, नोएडा और हरियाणा के कई शहरों में बारिश हो रही है।
पिछले कुछ दिनों से दिल्ली और उसके आस पास के इलाको में भीषण गर्मी से परेशान थे। गुरुवार को राजधानी में गर्मी ने पिछले 90 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया था। जबरदस्त लू का सामना कर रही दिल्ली के मंगेशपुर में आज तापमान 45.2 डिग्री तक, वहीं नजफगढ़ में 44 डिग्री और पीतमपुरा में 44.3 डिग्री तक पहुंच गया था।
मानसून सीजन में गर्मी से बेहाल लोग बारिश का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। दिल्ली में मौसम विभाग ने दिन-रात बढ़ती गर्मी को देखते हुए हीट वेव का ऐलान तक कर दिया था। लेकिन शुक्रवार को तेज हवा के साथ बारिश की हल्की फुहारों ने मौसम को सुहाना बना दिया। बारिश होने से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिली है।