नेहा राठौर
संसद के मानसून सत्र का दूसरा हफ्ता शुरू हो गया है। ऐसे में जब संसद में लगातार हंगामे हो रहे हैं, इस बीच सोमवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं। सोमवार की सुबह राहुल गांधी ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंचे, वहां उन्होंने तीनों कृषि कानूनों का विरोध किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने इस ट्रैक्टर को तत्काल ही जब्त कर लिया।
दरअसल, संसद के मानसून की वजह से इस इलाके में धारा 144 लागू है। ऐसे में राहुल गांधी बिना किसी सूचना के ट्रैक्टर चलाकर संसद भवन पहुंच गए। इस दौरान संसद के बाहर काफी हंगामा भी हुआ। ट्रैक्टर से उतरकर राहुल तो भवन के अंदर चले गए। लेकिन बाहर खड़े कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला, श्रीनिवास समेत कई नेताओं को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने उस ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया, जिस पर राहुल गांधी संसद आए थे।
यह भी पढ़ें – ट्यूब बंद होने पर भी न करें चिंता आयुर्वेदिक उपचार से बने माँ – डॉ चंचल शर्मा
बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा लाए गए तीनों कृषि कानूनों पर पूरे एक साल से विवाद चल रहा है। इसके विरोध में कई राज्यों के किसान दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर प्रदर्शन कर रहे हैं। इतना ही नहीं अब तो दिल्ली के जंतर-मंतर में किसान संसद भी बैठ गई है। सत्र के दौरान 200 किसानों को यहां रहने की इजाजत दी गई है।
गौरतलब है कि कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी भी लगातार विरोध प्रदर्शन करने में जुटी हुई है, इसी के चलते संसद में भी कांग्रेस ने हंगामा किया। राहुल गांधी ने सोमवार को दिए अपने बयान में कहा कि सरकार को तीनों कृषि कानूनों को वापस लेना होगा, ये किसानों की आवाज़ है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।