नेहा राठौर
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कोरोना की रफ्तार कम होती दिख रही है। इस बीच सभी लोग अब स्कूल खुलने का इंतजार कर रहे हैं। इस पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा बयान दिया है। केजरीवाल ने तीसरी लहर की आशंका जताते हुए मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि यहां फिलहाल स्कूल नहीं खोले जाएंगे, इसी के साथ उन्होंने टीकाकरण पर काफी बल दिया।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर से मिल रही जानकारियों से पता चला है कि कोरोना की तीसरी लहर जल्द ही आने वाली है। ऐसे में जब तक टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी नहीं हो जाती, तब तक सरकार किसी भी तरह का कोई भी खतरा नहीं लेना चाहती है।
बता दें कि दिल्ली में लगाई गई पाबंदियों के बाद से कोरोना के मामलों में काफी हद तक कमी आई है। अब दिल्ली सरकार की कोशिश है कि जल्द से जल्द इस महामारी पर काबू पाया जाए, और इसके लिए जरूरी है कि लोग कोविड नियमों का पालन करें।
इस पर विशेषज्ञों का मानना है कि मौजूदा समय में बेशक कोरोना के दैनिक मामले घटे हैं, लेकिन कोरोना नियमों का पालन करने में ज़रा सी भी कोताही बरती गई, तो तीसरी लहर जल्द आ सकती है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।