Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़मलेरिया से बचाव के लिए वार्ड नं. 61 की नालियों में किया...

मलेरिया से बचाव के लिए वार्ड नं. 61 की नालियों में किया गया दवा का छिड़काव

नेहा राठौर, संवाददाता

नई दिल्ली। दिल्ली स्थित हैदरपुर के निगम पार्षद सुजीत ठाकुर ने गुरुवार को यानी 15 जुलाई को अपने वार्ड नं. 61 में पीतमपुरा में मलेरिया विभाग द्वारा संजय कैंप, बहुजन कैंप, निर्माण कैंप, लोहिया कैंप, अंबेडकर कैंप में लगवाए। इसके अलावा उन्होंने हैदरपुर की नालियों में किटनाशक दवाई भी डलवाई।

साथ ही उन्होंने EU विद्यालय व HU विद्यालय में हार्टिकल्चर विभाग द्वारा साफ सफाई किया गया।
बता दें कि सुजित ठाकुर आए दिन अपने वार्ड में साफ सफाई का काम करवाते रहते हैं। हाल ही में उन्होंने लोगों की सुविधा के लिए अपने वार्ड में गलियों के बड़े-बड़े गढ़ों को भी भरवाया था। इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने डॉ. श्याम प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर केशवपुरम में वृक्षारोपण भी किया था।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments