नेहा राठौर
अफगानिस्तान का मंजर दिलों को दहला देने वाला है। तालिबान के कब्जे के बाद से ही वहां के हालात बद से बदतर नजर आ रहे हैं। सभी देश अपने नागरिकों को वहां से सुरक्षित वापस लाने में जुटे हुए हैं। ऐसे में अपने परिवार की रक्षा के लिए दिल्ली स्थित ऑस्ट्रेलियन दूतावास के बाहर गुरुवार को बड़ी संख्या में अफगानी नागरिक इकट्ठे हो गए हैं।
वहां मौजूद अफगानी नागरिक सैयद अब्दुल्ला ने बताया कि मुझे जानकारी मिली है कि ऑस्ट्रेलियाई सरकार ने अफगानी शरणार्थियों को शरण देने और उन्हें वीजा देने की घोषणा की है। लेकिन यहां दूतावास से हमें कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया जा रहा है। अब मैं नहीं जानता मैं क्या करू।
ये भी पढ़ें – अफगानिस्तान में बदलती हवा का भारतीय व्यापार पर असर, ड्राई फ्रूट्स के बढ़े दाम
वहीं दूसरे अफगानी नागरिक ने बताया कि जैसे ही हमने सुना की ऑस्ट्रेलियाई दूतावास अफगान नागरिकों को 3000 वीजा दे रहा है। तो हम तुरंत यहां चले आए। जिसके बाद उन्होंने हमें एक फॉर्म दिया है, जिस के मुताबिक हमें पहले यूएनएचसीआर को एक ईमेल भेजना होगा, जो हमें वीजा के लिए दूतावास के पास भेजेगा, लेकिन मेल भेजने के बाद भी यूएनएचसीआर कार्यालय कोई जवाब नहीं दे रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।