Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़दिल्ली पुलिस ने किसानों से 3.5 करोड़ की ठगी करने वाले एजेंट...

दिल्ली पुलिस ने किसानों से 3.5 करोड़ की ठगी करने वाले एजेंट को किया गिरफ्तार

नेहा राठौर

दिल्ली पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा ने शुक्रवार को नरेला अनाज मंडी के एक कमीशन एजेंट को गिरफ्तार किया है। इस एजेंट पर आरोप है कि इसने किसानों की करीब 3.5 करोड़ रुपये की कमाई ठगी है। मामले में ईओडब्ल्यू के एडिशनल कमिश्नर आरके सिंह के अनुसार साधुराम नाम के किसान और 11 अन्य किसानों ने आरोप मिलकर एजेंट पर नरेला अनाज मंडी में एक फर्म जगराम एंड संस को कई टन अनाज और अन्य कृषि उत्पाद को बेचने का आरोप लगया है।

दरअसल, एजेंट यानी दुकान के मालिक प्रेमचंद ने यह वादा किया था वह किसानों को अच्छा ब्याज देगा लेकिन बाद में दुकान मालिक ने शिकायतकर्ताओं को उनके बेचे गए अनाज और निवेश की लागत का भुगतान करने से मना कर दिया और मौके से फरार हो गया। अब तक की जांच में यह सामने आया है कि इस घोटाले में किसानों के साथ 3.5 करोड़ की ठगी की गई है।

यह भी देखेंFarmer Protest: राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेता किसानों के समर्थन में पहुंचे जंतर-मंतर

आरोपी नरेला मंडी में काम करता था और उसको बिजनेस में काफी नुकसान झेलना पड़ा था, जिसकी भरपाई वह किसानों से ठगी करके किया करता था। आरोपी इस कदर कर्जे में डुबा था कि उसकी नरेला मंडी की दुकान और घर बैंकों के पास गिरवी पड़े थे, ठगी के बावजूद जब वह भुगतान नहीं कर पाया तो इन उसकी संपत्ती को बैंक की ओर से नीलाम कर दिया गया।

जांच के दौरान कोर्ट ने आरोपी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। वहीं पुलिस ने प्रेमचंद को फरीदाबाद में उसके घर से उसे गिरफ्तार कर लिया है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments