नेहा राठौर
राजधानी दिल्ली के उत्तर-पश्चिम जिले में बेलगाम अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए संवेदनशील क्षेत्रों में दिल्ली पुलिस द्वारा कर्मचारियों को तैनात किया गया था, जहां सोमवार को कर्मचारियों ने एक स्कूटी चोर को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, जब कर्मचारी जिले में गश्त लगा रहे थे, तो उन्होंने देखा कि एक शख्स स्कूटी को धक्का दे रहा था, लेकिन जैसे ही उसने देखा कि पुलिस उसे देख रही है तो वह स्कूटी फेंक कर मौके से भागने लगा। उसी वक्त सतर्कता और त्वरिता दिखाते हुए वहां मौजूद कर्मचारियों ने कुछ देर पीछा करने के बाद उसे पकड़ लिया।
यह भी पढ़ें – दिल्ली कैबिनेट ने विधायकों का वेतन-भत्ता बढ़ाने का प्रस्ताव किया पास
मौके पर तुरंत आरोपी की तलाशी ली गई, इस दौरान उसके पास से एक बटन चालित चाकू बरामद हुआ। इतना ही नहीं स्कूटी की जांच की तो बता चला कि यह शालीमार बाग से चुराई गई है। पुलिस ने आरोपी के पहचान वजीरपुर निवासी अनुज कुमार उर्फ अन्नू(32) के रूप में की है।
आरोपी पर आर्म्स एक्ट और 102 CRPC के तहत दिल्ली के अशोक विहार में केस दर्ज किया गया है। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि आरोपी इससे पहले डकैती, स्नैचिंग, चोरी आदि जैसे 10 मामलों में भी शामिल था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।