Saturday, December 28, 2024
spot_img
Homeअन्यदिल्ली: पुलिस कांस्टेबल ने शराब के नशे में सड़क पर मचाया बवाल,...

दिल्ली: पुलिस कांस्टेबल ने शराब के नशे में सड़क पर मचाया बवाल, लगा लंबा जाम, वीडियो वायरल

नेहा राठौर

राजधानी दिल्ली में एक पुलिस कांस्टेबल का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें पुलिस का एक जवान नशे में धुत सड़क पर गलत दिशा में गाड़ी चलता दिख रहा है। जिस कारण सड़क पुरी तरह से जाम हो गई है।

यह मामला उत्तरी दिल्ली के समयपुर बादली थाना क्षेत्र की है, जहां तैनात कांस्टेबल जितेंद्र शराब के नशे में रॉन्ग साइड पर कार चला रहा था। इस दौरान वहां से दमकल विभाग की गाड़ी भी गुजर रही थी, जो जमा में फंस गई। ऐसे में जब दमकल कर्मियों ने जवान से गाड़ी हटाने को कहा तो वह उनसे ही उलझ गया। उनसे मारपीट करने पर उतारू हो गया। वीडियो में जवान के हाथ में डंडा भी नजर आ रहा है और वह दमकल कर्मी को धक्का देते हुए भी दिख रहा है। वहीं जितेंद्र ने दमकल कर्मी का मोबाइल छिनने की भी कोशिश की।  

पुलिस के मुताबिक आरोपी जितेंद्र को आग बुझा कर लौट रहे दमकलकर्मियों ने रोकने की कोशिश की तो वह उन पर भड़क गया और उनसे बदसलूकी करने लगा। इसी दौरान उसने उन्हें मारने के लिए कार से डंडा निकाला था।

यह भी पढ़ें- केंद्र सरकार का बड़ा फैसला, अर्धसैनिक बलों में खत्म किया गया दिव्यांग जनों का 4 फीसदी कोटा

घटना पर डीसीपी आउटर दिल्ली ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मामले में कानून के तहत कानूनी कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल जांच चल रही है और कांस्टेबल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर उसे सस्पेंड कर दिया गया है। यह वायरल वीडियो गुरुवार का बताया जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments