नेहा राठौर
अफगानिस्तान में तालिबान ने अपना कब्जा जमा लिया है, जिसका असर पुरानी दिल्ली के खारी बावली मार्केट में देखा जा रहा है। खारी बावली मार्केट एशिया की सबसे बड़ी ड्राई फ्रूट्स और मसालों की मार्केट है। यहां कुछ दिनों के अंदर अफगान से आने वाले ड्राई फ्रूट्स के दाम आसमान छूने लगे हैं। ऐसे में मार्केट के तमाम कारोबारी चिंता में है कि कहीं अफगानिस्तान में बदलती हवा उनका व्यापार खत्म न कर दे।
इस पर कारोबारियों का कहना है कि वहां जैसे हालात बने हुए हैं, उसके चलते ड्राई फ्रूट्स के कारोबारियों ने दाम बढ़ाने शुरू कर दिए हैं। अगर यही हाल रहा तो आने वाले कुछ दिनों में ड्राई फ्रूट्स के दाम लोगों का पहुंच से भी दूर हो जाएंगे।
ये भी पढ़ें – पतंगबाजी बनी जान की दुश्मन, पीतमपुरा में बुलेट सवार युवक की मांझे से कटी गर्दन
फेस्टिवल सीजन चल रहा है, कुछ दिनों बाद राखी, जन्माष्टमी, नवरात्री और फिर दिवाली आने वाली है। ऐसे में हो सकता हैं पिस्ता, बादाम, किशमिश के दामों में इजाफा देखने को मिले। अगर हालात में सुधार नहीं आया तो दाम और भी बढ़ सकते हैं। बता दें कि बादाम के रेट तो अभी से 300-400 रुपये तक पहुंच चुके हैं।
इस पर खारी बावली सर्व व्यापार संगठन के पूर्व अध्यक्ष सत्येंद्र सिंह चौहान के मुताबिक बाजार में अभी से ही बदलाव देखने को मिल रहा है, करीब 15 से 20 प्रतिशत बढ़ोतरी शुरू हो चुकी है। उन्होंने बताया कि अगर यही हाल रहा तो ड्राई फ्रूट्स की कीमतों में 50 प्रतिशत तक की बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। काबुल से इस मार्केट में बादाम गिरी आती है। इसका इस्तेमाल लोग त्योहारों में अपने घरों में करते हैं। पिछले साल जो बाजार में 650 रुपये की बिक रही थी, आज उसकी कीमत 950 रुपये हो गई है। इसके अलावा मुनक्का की कीमत भी बढ़ी हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।