तेजस्विनी पटेल
परिवहन विभाग की 33 सेवाएं आज से फेसलेस हो जाएंगी। अब आवेदकों को वाहन संबंधी दस्तावेज के लिए परिवहन विभाग कार्यालय जाने की जरूरत नहीं होगी। ऑनलाइन आवेदन के माध्यम से डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस, पता परिवर्तन, नया कंडक्टर लाइसेंस, पंजीकरण प्रमाण पत्र, डुप्लीकेट आरसी, एनओसी, परमिट ट्रांसफर, यात्री सेवा वाहन बैज और परिवहन संबंधी अन्य दस्तावेज भी प्राप्त किए जा सकते हैं। सेवाओं के फेसलेस होने से हर महीने लाखों आवेदकों को बड़ी राहत मिलेगी।
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बुधवार को आईपी एस्टेट कार्यालय से फेसलेस सेवाओं का शुभारंभ करेंगे। ड्राइविंग टेस्ट और फिटनेस टेस्ट को छोड़कर परिवहन विभाग की अन्य सेवाएं यानी दस्तावेज घर बैठे उपलब्ध होंगें। परिवहन विभाग ने फेसलेस सेवाओं के लिए SOP जारी की है।
ये भी पढ़े – साप्ताहिक बाज़ारों को निजी हाथों में सौपने की तैयारी में थी बीजेपी : विकास गोयल
33 परिवहन सेवाएं फेसलेस होते ही दिल्ली में चार एमएलओ कार्यालय बंद हो जाएंगे। इनमें सराय काले खां, आईपी एस्टेट, वसंत विहार और जनकपुरी के नाम शामिल हैं। इन कार्यालयों के वाहन और सारथी पोर्टल से संबंधित कार्य दक्षिणी क्षेत्र के राजा गार्डन और द्वारका में किया जाएगा। परिवहन विभाग ने सेवाओं को फेसलेस करने के बाद 33 सेवाओं के लिए चार कार्यालयों को बंद करने का आदेश दिया है। हालांकि, अन्य कार्यों के लिए कार्यालय एक सुविधा केंद्र के रूप में कार्य करेगा। इससे उन आवेदकों को ज्यादा फायदा होगा जिनके पास कंप्यूटर नहीं है या वे ऑनलाइन आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।