तेजस्विनी पटेल
बुध विहार थाना क्षेत्र में चल रहे फर्जी कॉल सेंटर का खुलासा करते हुए 5 महिलाओं समेत 8 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सरकारी व निजी बैंकों से कर्ज दिलाने के नाम पर ठगी कर रहे थे। पुलिस ने कॉल सेंटर से 7 मोबाइल फोन, 6 रजिस्टर और 1 लैपटॉप बरामद किया है। पुलिस आरोपित से पूछताछ के बाद जांच कर रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को पुलिस को सूचना मिली कि बुद्ध विहार के मंगेराम पार्क इलाके में एक फर्जी कॉल सेंटर चल रहा है।
सूचना की पुष्टि के लिए सादे वर्दी में पुलिसकर्मी एक भवन की पहली मंजिल पर चल रहे फर्जी कॉल सेंटर पहुंचे। केंद्र में मौजूद महिलाएं सरकारी और निजी बैंकों से लोगों को कर्ज दिलाने की बात कर रही थीं। उसके बाद पुलिस की टीम ने उक्त केंद्र पर छापेमारी कर 8 लोगों को गिरफ्तार किया है।आरोपी से पूछताछ में पता चला कि वह मुद्रा कैपिटल फाइनेंस का कर्मचारी बनकर लोगों से बात करता था और उन्हें सरकारी व निजी बैंकों से कर्ज दिलाने की बात करता था।
ये भी पढ़े – फेसलेस सर्विस :दिल्ली में आज से शुरू होने जा रही है दिल्ली परिवहन विभाग की सेवाएं
ग्राहक जब कर्ज लेने के लिए राजी होता तो उससे पैन कार्ड, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो और 6 महीने का बैंक स्टेटमेंट मांगता था। फिर उसे फाइल चार्ज के तौर पर 1500 रुपये जमा करने को कहा और फिर कहा कि कर्ज मंजूर होने के बाद पहली किस्त के तौर पर 4500 रुपये जमा कराने होंगे। पैसे मिलने के बाद उनका नंबर ब्लॉक कर देते हैं।जांच में पता चला कि कॉल सेंटर को बुद्ध विहार निवासी आकाश और बेगमपुर निवासी शिवम चला रहे हैं। फर्जी कागजों पर सिम खरीदकर ठगी करने का आरोप लगाते हैं। आनंद और सभी महिलाएं वहां टेलीकॉलर का काम करती हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।