नेहा राठौर
चर्चित जेसिका लाल मर्डर केस में अपनी बहन के हत्यारों को सजा दिलाने के लिए लंबी कानूनी जंग लड़ने वाली सबरीना लाल का रविवार शाम को निधन हो गया। यह जानकारी उनके भाई रंजीत लाल ने साझा की है। सबरीना को लंबे समय से लिवर संबंधित बीमारी से जुझ रही थीं, जिसका इलाज गुरुग्राम के पारस अस्पताल में चल रहा था। परिजनों ने बताया कि बीती रात अचानक से उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें तुरंत आईसीयू में भर्ती किया गया। उसके बाद उनकी मौत हो गई।
सबरीना करीब 50 साल की थीं। समाचार एजेंसी के मुताबिक, उनके भाई ने यह बात साझा की थी कि वह बीमार थीं, इस सिलसिले में वह अस्पताल आती जाती रहती थीं। जब शनिवार को उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जहां उन्होंने आखिरी सांस ली। पिछले साल ही सबरीना ने एक इंटरव्यू में कहा था कि वे वह अपनी बहन की याद में महिलाओं को न्याय दिलाने में उनकी मदद करने के लिए एक फाउंडेशन शुरू करने की सोच रही हैं।
ये भी पढ़ें – केंद्र सरकार ने पेगासस मामले की जांच के लिए बनाई एक कमेटी, कोर्ट में दायर किया एफिडेविट
1999 में हुई थी जेसिका लाल की हत्या
बता दें कि साल 1999 में दिल्ली के एक रेस्टोरेंट में जेसिका लाल की हत्या कर दी गई थी। अपनी बहन को न्याय दिलाने के लिए सबरीना ने काफी लंबा इंतजार किया, कोर्ट के काफी चक्कर काटे और आखिरकार अपनी बहन को इंसाफ दिलाने में कामयाब हो गईं। एक बार सबरीना ने जेसिका को अपना सबसे करीबी दोस्त बताते हुए कहा था कि वे उन्हें हर रोज याद करती हैं। उन्होंने बताया था कि जेसिका एक खुश और सकारात्मक नजरिया रखने वाली लड़की थी, वह उन्हें सिर्फ उनके जन्मदिन या डेथ एनिवर्सरी पर नहीं बल्कि उन्हें हर दिन याद करती हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।