नेहा राठौर
राजधानी दिल्ली में कोरोना की धीमी रफ्तार को देखते हुए केजरीवाल सरकार ने 9 से 12 कक्षा के लिए स्कूलों को खोलने की अनुमति दे दी है। लेकिन इसी के साथ सरकार ने शनिवार को निजी स्कूल और सरकारी स्कूल को अपने शिक्षकों और कर्मचारियों का टीकाकरण कराने का निर्देश भी दिया है। इस संबंध में दिल्ली के शिक्षा विभाग ने एक परिपत्र भी जारी किया है।
यह फैसला दिल्ली सरकार द्वारा कमेटी की रिपोर्ट सौंपने के बाद लिया गया है। दिल्ली सरकार के आदेश अनुसार 1 सितंबर से सभी स्कूलों को 9 से 12 कक्षा तक के लिए खोला जाएगा। इसके अलावा कॉलेज और कोचिंग संस्थान को स्कूलों के साथ ही खोले जाने का फैसला किया है। यह फैसला दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में लिया गया था। दिल्ली सरकार को डीडीएमए द्वारा गठित एक समिति ने इस सप्ताह की शुरुआत में ही अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, जिसमें स्कूलों को चरणबद्ध तरीके से फिर से खोलने की सिफारिश की गई थी।
वहीं छोटी क्लास को खोलने पर डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि फिलहाल इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है। इसका फैसला बड़ी क्लास के लिए स्कूलों को फिर से खोलने के प्रभाव का विश्लेषण करने के बाद ही लिया जाएगा। हालांकि सूत्रों की मानें तो छठी से आठवीं क्लास के लिए स्कूलों को आठ सितंबर से खोला जा सकता है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।