नेहा राठौर
राजधानी की रोहिणी कोर्ट में गोगी की हत्या के बाद से दिल्ल पुलिस में कई बड़े बदलाव देखने के मिले हैं। इस गैंगवॉर के बाद जहां डीसीपी से लेकर स्पेशल कमिश्नर तक के तबादले हो गए, वहीं अब आर्थिक अपराध शाखा का भी विलय क्राइम ब्रांच में कर दिया गाय है। यह जानकारी एक आधिकारिक आदेश के जरिए दी गई है।
आदेश के मुताबिक, अब से आर्थिक शाखा के स्पेशल कमिश्नर 1995 बैच के आईपीएस अधिकारी देवेश चंद्र श्रीवास्तव क्राइम ब्रांच की भी अगुवाई करेंगे। श्रीवास्तव ही क्राइम ब्रांच के स्पेशल कमिश्नर प्रवीर रंजन का चंडीगढ़ के महानिदेशक के रूप में तबादला होने के बाद अतिरिक्त प्रभार के तौर पर क्राइम ब्रांच को संभाल रहे थे। यह आदेश उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद गृह विभाग द्वारा दिया गया है।
यह भी पढ़ें – दिल्ली सरकार की छात्रों को कट्टर देशभक्त बनाने की पहल, लॉंच किया देशभक्त पाठ्यक्रम
गौरतलब है कि शनिवार को गैंगस्टर गोगी की कोर्ट रूम में हत्या के बाद दिल्ली पुलिस में एक बड़ा फेरबदल किया गया था। जिसके तहत करीब 40 वरिष्ठ अधिकारियों का तबादला कर दिया गया था। जिसमें 28 डीसीपी और एडीसीपी और 11 स्पेशल कमिश्नर शामिल थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।