नेहा राठौर
केजरीवाल सरकार आज शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर दिल्ली के पब्लिक स्कूलों में कक्षा नर्सरी से कक्षा 12वीं तक के छात्रों के ‘देश भक्ति’ करिकुलम लागू करने जा रही है। इस करिकुलम की मदद से छात्रों को सक्रिय और प्रतिबद्ध बनाने में मदद मिलेगी। देशभक्ति पाठ्यक्रम को आज शाम 4:30 बजे छत्रसाल स्टेडियम में आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लॉन्च किया जाएगा।
सुनाई जाएगीं देश की गौरव गाथाएं
इस पाठ्यक्रम के जरिए बच्चों को देश के प्रति उनके दायित्व, उनके कर्तव्य का बोध कराया जाएगा। बच्चों देश के प्रति उनकी जिम्मेदारी के बारे में बताया जाएगा। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इस पाठ्यक्रम को बच्चों में देशभक्ति की भावना जागृत करने के लिए लागू किया जा रहा है। यह पाठ्यक्रम बच्चों को देश के प्रति गर्व करने के लिए प्रेरित करेगा। इस पाठ्यक्रम में बच्चों को देश की गौरव गाथाएं और आजादी की समय की गाथाएं सुनाई जाएंगी।
गौरतलब है कि शिक्षा विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार फिलहाल यह पाठ्यक्रम सिर्फ 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए ही फिजिकल कक्षाओं में देशभक्ति पाठ्यक्रम पढ़ाया जा रहा है। जैसे ही स्कूल पूरी तरह से खुल जाएगें उसके बाद से सभी बच्चों यह पाठ्यक्रम पढ़ाया जाएगा।
यह भी पढ़ें – केशवपुरम में बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित
मेडिटेशन से शुरू होगा देशभक्ती पीरियड
दिल्ली सरकार के शिक्षा विभाग के मुताबिक स्कूलों में नर्सरी से 8वीं कक्षा के बच्चों के लिए हर रोज देशभक्ति का एक पीरियड लगा करेगा और 9वीं से 12वीं के छात्रों के लिए हर सप्ताह में दो क्लास लगाई जाएंगी। DOE के अनुसार हर देशभक्ती पीरियड पांच मिनट के ध्यान से शुरू किया जाएगा, जहां छात्र माइंडफुलनेस की कोशिश करेंगे। इस दौरान बच्चे देश, स्वतंत्रता सेनानियों और किन्हीं पांच व्यक्तियों के प्रति आभार व्यक्त करेंगे, जिन्हें वे देशभक्त के रूप में मानते हैं और उनके सम्मान की शपथ लेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।