दिल्ली दर्पण ब्यूरो
नई दिल्ली– 1 सितंबर! नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स , इंडिया (एनयूजेआई) से सम्बद्ध पत्रकारों के प्रमुख संगठन दिल्ली पत्रकार संघ (डीजेए) के द्विवार्षिक चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार श्री उमेश चतुर्वेदी अध्यक्ष और जनसत्ता के वरिष्ठ पत्रकार श्री अमलेश राजू महासचिव चुने गए हैं।
निर्वाचन अधिकारी अनिल गोयल की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार मंगलवार शाम को नामांकन वापसी की प्रक्रिया पूरी होने के बाद अध्यक्ष और महासचिव पद पर क्रमश: श्री चतुर्वेदी और श्री राजू के नाम रह गए थे। श्री चतुर्वेदी श्री मनोहर सिंह की जगह अध्यक्ष चुने गए हैं जबकि श्री राजू निवर्तमान कार्यकारिणी में भी महासचिव थे।
डीजेए संविधान के अनुसार 25 सदस्यीय नयी कार्यकारिणी का कार्यकाल दो वर्ष का होगा। निर्वाचन अधिकारी द्वारा जारी चुनाव परिणाम के मुताबिक दिल्ली आज तक के संवाददाता रहे राजेंद्र स्वामी पुन: संगठन के कोषाध्यक्ष के रूप में निर्वाचित हुए हैं। डीजेए कार्यकारिणी में उपाध्यक्ष के चार पदों में पायनियर के वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद कुमार सिंह, रूरल कनेक्ट के संपादक प्रवीण सिंह, पीटीआई भाषा के नेत्रपाल और टॉप स्टोरी की संतोष सूर्यवंशी चुनी गई हैं। जनसत्ता के प्रियरंजन, आपला मराठी की निवेदिता मदाने और दैनिक नवज्योति के श्रीनाथ मेहरा सचिव चुने गए हैं!
इसके साथ 15 सदस्य कार्यकारिणी में बहुभाषीय न्यूज़ एजेंसी हिंदुस्तान समाचार के वरिष्ठ पत्रकार जितेंद्र तिवारी, सन्मार्ग की डा अभिलाषा द्विवेदी, इंडिया टुडे के सुजीत ठाकुर, आउटलुक के शशिकांत वत्स्, दैनिक जागरण के वीके शुक्ला, वार्ता के जितेन्द्र कुमार्, भारतीय पक्ष के संपादक रविशंकर, स्वस्थ डॉट कॉम के आशुतोष कुमार सिंह, नवोदय टाइम्स के हरिशंकर, जन सरोकार के जगदंबा सिंह, आर्ट सोल की प्रीति बजाज, युगवार्ता हिंदुस्तान समाचार के संजीव कुमार, वरिष्ठ सांस्कृतिक पत्रकार शशि प्रभा तिवारी, स्वतंत्र पत्रकार विनोद कुमार और खबर वर्ल्ड के कविंद्र कुमार निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए गए हैं।
यह भी पढ़ें- दिल्ली: जानिए कैसा रहा लंबे समय बाद बच्चों का स्कूल में पहला दिन
एनयूजेआई के अध्यक्ष मनोज मिश्रा और महासचिव सुरेश शर्मा ने डीजेए की नवनिर्वाचित टीम को बधाई दी और कहा है कि लोकतांत्रिक परम्परा पर चलने वाला पत्रकारों का यह प्रमुख संगठन पत्रकारों के सामूहिक हित में अपना काम और मजबूती से बढ़ाएगा। एनयूजे के वरिष्ठ नेता सर्वश्री अच्युतानंद मिश्र, केएन गुप्ता और विजय क्रांति तथा एनयूजे की अन्य राज्य इकाइयों के नेताओं ने भी नवनिर्वाचित टीम को शुभकामना दी है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।