नेहा राठौर
राजधानी के मायापुरी फेज-2 इलाके में गुरुवार सुबह एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई है। आग लगते ही तुरंत स्थानीय निवासियों द्वारा दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद मौके पर दमकल की 17 गाड़ियां पहुंच चुकी हैं। फिलहाल दमकल कर्मियों द्वारा आग पर काबू पाने की कोशिश की जा रही है। अभी तक आग लगने के कारण को पता नहीं चल पाया है। दमकल विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक अभी तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
यह भी पढ़ें- जानिए आखिर क्यों लगी दिल्ली सरकार की ‘जहां झुग्गी वहीं मकान’ योजना पर रोक
इंद्रलोक के गोदाम में लगी थी आग
इससे पहले इसी हफ्ते मंगलवार को इंद्रलोक इलाके में स्थित एक गोदाम में भी आग लने की खबर सामने आई थी। यहां आग करीब दोपहर 12 बजे लगी थी, जिसके बाद तुरंत दमकल की 10 गाड़ियां ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग पर काबू पाया था। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ।
इस हादसे पर दिल्ली दमकल सेवा के निर्देशक अतुल गर्ग ने बताया था कि आग गोदाम के तहखाने में रखे प्लास्टिक के सामानों में लगी थी। जिसके बाद मौके पर 10 दमकल की गाड़ियों ने पहुंचकर दोपहर करीब दो बजे आग पर काबू पाया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।