नेहा राठौर
दिल्ली की रोहिणी में हुई गैंगवॉर में मारे गए गोगी और अन्य दो बदमाशों का अंबेडकर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया जा रहा है। सुरक्षा कारणों से अस्पताल के बाहर भारी मात्रा में पुलिस बल को तैनात किया गया है। जनकारी के मुताबिक यह जितेंद्र कुमार उर्फ गोगी क्राइम की दुनिया का जाना माना बेताज बादशाह उसका पोस्टमार्टम मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया जा रहा है। अस्पताल की मोर्चरी के आस-पास आम जनता को आने-जाने की मनाही की गई है।
बता दें कि कल यानी शक्रवार को रोहिणी कोर्ट रूम 207 के अंदर वकीलों के भेष में आए 2 बदमाशों ने गोली की गोली मारकर हत्या कर दी थी, जिसके बाद पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए दोनों बदमाशों को गोलियों से भूनकर ढेर कर दिया था। इस खूनी गैंगवॉर के बाद तीनों के शवों को दिल्ली के रोहिणी स्थित अंबेडर अस्पताल में पोस्टमार्ट के लिए भेजा गया था। शनिवार को जितेंद्र उर्फ गोगी के परिजन अस्पताल में पहुंचे जबकि दोनों बदमाशों के परिवार से फिलहाल कोई सामने नहीं आया है। अस्पताल में सुबह से ही पोस्टमार्टम शुरू करने के लिए मजिस्ट्रेट के आने का इंतजार किया जा रहा था।
यह भी पढ़ें- दिल्ली की रोहिणी कोर्ट में छिड़ी गैंगवॉर, गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी समेत दो हमलावर ढेर
सूत्रों के मुताबिक गोगी को टिल्ली गैंग के बदमाशों ने ही मौत के घाट उतारा है। पिछले कई समय से दोनों गैंग के बीच दुश्मनी का खूनी खेल चल रहा था। जो कई लोगों के मुताबिक गोगी की मौत के साथ खत्म हो चुका है, लेकिन वहीं कई लोगों का मानना है कि यहां से एक नए खेल की शुरुआत हुई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।