Sunday, December 29, 2024
spot_img
Homeअन्यकेशवपुरम में बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

केशवपुरम में बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

प्रियंका आनंद

हमारे देश की प्रगति में शिक्षा को एक महत्व स्थान दिया गया है जिसको लेकर अलग अगल प्रयास किए गए है। इसी तरह रविवार को केशवपुरम सेवा समिति की ओर से कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं समाजसेवी पंकज शर्मा ने वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया। जिसमें दिल्ली के सभी समाजसेवी लोग, वरिष्ठ नेता एवं अन्य मुख्य लोग भी उपस्थित रहें। इस कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं कक्षा में उत्तम अंक प्राप्त किए जाने वाले छात्रों को पुरस्कार दिया गया। जानकारी के अनुसार कार्यक्रम में महाराजा अग्रसेन स्कूल, लॉयन्स पब्लिक स्कूल, कुलाची हंसराज मॉडल स्कूल एवं अन्य स्कूलों के छात्रों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया। इस दौरान समाजसेवी पंकज शर्मा ने कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उन सभी छात्रों का सम्मान करना बताया जो कि शिक्षा में अपनी अच्छी भूमिका निभाते है साथ ही इसका एक उद्देश्य यह भी है कि यदि कोई भी छात्र पढ़ाई अच्छी करता है तो वह समाज के लिए भी एक अच्छी बात है।

पंकज ने बताया कि कोरोना को ध्यान में रखते हुए छात्रों को अलग अलग समय पर बुलाया गया है ताकि किसी को भी कोई परेशानी ना हो। पंकज शर्मा ने आगे कहा कि ऑनलाइन पढ़ाई करना ऑफलाइन पढ़ाई करने के मुकाबले वैसे तो सुविधाजनक था लेकिन घर से पढ़ाई करने की वजह से छात्र और अध्यापक का संपर्क काफी हद तक टूट गया था जो कि एक चिंताजनक बात है। हमारे सभी छात्रों ने कोरोना जैसै मुश्किल समय में भी अपने अध्यापकों का सहयोग किया और अच्छे अंक प्राप्त किए। ये वाकई तारीफे काबिल है।

यह भी पढ़ेंपती ने की पत्नी की गला रेतकर की हत्या, कहा दिल का दौरा पड़ने हुई मौत

साथ ही दिपिका वाधवा का कहना है कि हम उन सभी बच्चों को बधाई देते हैं जिन्होंने शिक्षा में अपनी अच्छी भूमिका निभाई है। ऑनलाइन पढ़ाई करने से हमारे बच्चों के शारीरिक और मानसिक विकास में दुष्परिणाम देखने को मिले है जो कि एक चिंता का विषय है। और हम यह उम्मीद करते है कि जल्द ही कोरोना जैसी स्थिती खत्म होगी और स्कूल एक बार फिर से सामान्य रूप से शुरू हो सकेगा ताकि सभी छात्र और उनके अध्यापक के बीच का कनेक्शन फिर से बन जाए।

माता जय कौर पब्लिक स्कूल में 10वीं कक्षा की गुरमेहर कौर का कहना है कि घर बैठ कर पढ़ाई करने से ना केवल स्कूल और अपने अध्यापक से संपर्क टूटता है बल्कि पढ़ाई पर भी उसका काफी असर देखने को मिलता है। साथ ही उनके अभिभावक से बात करने पर पता चला कि इस तरह के कार्यक्रम ना केवल पुरस्कार मिलने वाले छात्रों के लिए सहायक सिद्ध होते है बल्कि उनके अन्य भाई – बहनों के लिए भी लाभकारी है क्योंकि उससे उनमें भी आत्मविश्वास बढ़ता है कि हम को भी अपने भाई – बहनों की तरह मेहनत करनी चाहिए।

लॉयन्स पब्लिक स्कूल की दीक्षा की माने तो ऑनलाइन पढ़ाई करने का तजुर्बा छात्र और अध्यापक दोनों के लिए ही अलग है और दोनों को ही इस शिक्षा प्रणाली को अपनाने में काफी समय भी लगा। साथ ही पढ़ाई के कुछ विषय ऐसे भी होते है कि जो स्क्रीन पर ज्यादा समझ नहीं आते उसमें दोनों को ही परेशानी का सामना करना पड़ता है जिससे बचने के लिए ऑफलाइन पढ़ाई ही सुविधाजनक है। पंकज ने आखिर में बताया कि आने वाले समय में भी ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि देश की शिक्षा में और सुधार हो सके और अधिक से अधिक छात्रों का मनोबल बढ़ सकें।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments