नेहा राठौर
दिल्ली पुलिस ने रोहिणी अदालत के कोर्ट रूम में खतरनाक गैंगस्टर जितेंद्र उर्फ गोगी की हत्या मामले में टिल्लू ताजपुरिया गैंग के दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार बदमाशों के नाम उमंग और विनय मोटा बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक उमंग हैदर पुर गांव का रहने वाला है। पुलिस का दावा है कि यह वही शख्स है जिसने कोर्टरूम में शुटआउट को अंजाम देने वाले दोनों बदमाशों राहुल त्यागी और जगदीप उर्फ जग्गा की मदद की थी।
पुलिस का कहना है कि 20 सितंबर को ही दोनों हमलावर हैदरपुर स्थित उमंग के घर पहुंच गए थे। उन दोनों ने शुक्रवार सुबह 10:20 पर दोनों हमलावरों को कार से कोर्ट के बाहर छोड़ा था, इतना ही नहीं उन दोनों ने हमलावरों को कोर्ट रूम 207 भी दिखाया था, जहां पर बदमाश गोगी की पेशी होनी थी। इस दौरान राहुल और जग्गा दोनों वकील के भेष में थे। उमंग ने ही दोनों हमलावरों के लिए पिस्टल और रिवाल्वर उपलब्ध करवाई थी।
यह भी पढ़ें – दिल्ली कांग्रेस ने दलितों को लुभाने के लिए बुलाई महापंचायत, बीजेपी और ‘आप’ पर साधा निशाना
सूत्रों का कहना है कि स्पेशल सेल की नई रेंज ने उमंग और विनय मोटा को गिरफ्तार किया है। ये दोनों टिल्लू ताजपुरिया गैंग के सदस्य हैं। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उमंग और विनय ने पुलिस के सामने खुलासा किया कि 22 सितंबर को इन चारों लोगों ने हैदरपुर में उमंग के घर एक पार्टी की थी। विनय मोटा ने ही राहुल और जग्गा को वकील के कपड़े काला ट्राउजर, सफेद शर्ट, काला कोट और काले जूते मार्केट से खरीद कर दिये थे।
पुलिस ने बताया कि कोर्ट रूम में शूटआउट के बाद जब राहुल और जग्गा की तलाशी ली गई थी तो राहुल के पास से एक मोबाइल फोन बरामद किया गया था। हालांकि गोली लगने के कारण मोबाइल की बैटरी फट गई थी और उसमें सिम भी नहीं था। इसी के साथ 210 रुपये भी मिले थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।