नेहा राठौर
कृषि कानूनों के खिलाफ किसनों के आंदोलन को आज एक साल पूरा हो चुका है। ऐसे में राजधानी दिल्ली में शिरोमणि अकाली दल के सदस्यों ने विरोध मार्च का आयोजन किया है जो रकाबगंज गुरुद्वारे से संसद की ओर जा रहा है। विरोध मार्च के मद्देनजर दिल्ली यातायात पुलिस ने शुक्रवार को यात्रियों को बंद मार्गों के बारे में जानकारी दी और परेशानी न हो इसलिए मार्ग परिवर्तन का सुझाव दिया है।
दिल्ली यातायात पुलिस ने ट्वीट कर लोगों को सूचित किया कि झारोड़ा कलां सीमा पर रास्ता बंद है व लोगों से निवेदन किया कि वे किसान आंदोलन के चलते इन रास्तों पर जाने से बचें।
इस पर पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, शिरोमणि अकाली दल के सदस्य इन कानूनों के खिलाफ विरोध मार्च में शामिल होने के लिए शुक्रवार की सुबह रकाब गंज गुरुद्वारे पर इकट्ठा हुए थे।
ये भी पढ़ें – दिल्ली में जगह-जगह दिखा प्रधानमंत्री के जन्मदिवस का उत्साह, कार्यकर्ताओं ने हवन का किया आयोजन
बता दें कि (शिअद) ने इस किसान विरोधी कानूनों के खिलाफ गुरुद्वारे से संसद तक मार्च निकालने का आह्वान पार्टी अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल की अगुवाई में किया था। यातायात पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि किसानों के प्रदर्शन करने एवं गुरुद्वारे पर इकट्ठा होने का आह्वान करने की वजह से दिल्ली के कई इलाकों में एहतियाती के तौर पर पुलिस पिकेट लगाई गई है और वाहनों की भी जांच की जा रही है।
इतना ही नहीं दिल्ली पुलिस ने ट्वीट किया कि गुरुद्वारा रकाब गंज रोड, आरएमएल अस्पताल, जीपीओ, अशोक रोड, बाबा खड़ग सिंह मार्ग पर किसान आंदोलन के कारण भारी भीड़ होगी, अत: इन रास्तों का इस्तेमाल करने से बचें। इसके अलावा सरदार पटेल मार्ग से धौला कुआं मार्ग को भी बंद कर दिया गया है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।