Friday, November 22, 2024
spot_img
Homeब्रेकिंग न्यूज़नार्थ वेस्ट -महेंद्र पार्क थाना पुलिस ने पकडे 153.7 किलोग्राम अवैध पटाखे...

नार्थ वेस्ट -महेंद्र पार्क थाना पुलिस ने पकडे 153.7 किलोग्राम अवैध पटाखे , एक गिरफ्तार

प्रियंका आनंद , दिल्ली दर्पण टीवी 

दिल्ली।  नार्थ वेस्ट जिला पुलिस के स्पेशल स्टाफ ने एक गुप्ता सूचना पर की छापेमारी में 153.7 किलो अवैध पटाखे बरामद कर एक शख्स को गिरफ्तार किया है। आरोपी धर्मेंद्र पुत्र लेफ्टिनेंट स्वामी नाथ जहांगीर पूरी का रहने वाला है। ये पटाखे गुपचुप तरीके से खुद्रा विक्रेताओं को बेचने के लिए ख़रीदे गए थे। डीसीपी उषा रंगनानी के अनुसार राजधानी में अवैध पटाखों की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए नार्थ वेस्ट जिला पुलिस विशेष निगरानी रख रही है. इसी कड़ी में स्पेशल स्टाफ को जहांगीर पुर मंगल बाजार चौक अवैध पटाखों की बिक्री किये जाने की सूचना मिली थी। इस सूचना पर स्पेशल स्टाफ की टीम एएसआई विजेंद्र , एसआई आनंद और सिपाही अंकुश ने धर्मेंद्र को अवैध पटाखों के साथ पकड़ लिया। आरोपी के खिलाफ एक्सप्लोसिव एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया और जांच की जा रही है।

एसआई आनंद

ये भी पढ़ेंBEING SOCIAL एक नई शुरूआत और अद्रिका संस्था ने बच्चों के साथ मनाया दिवाली का त्यौहार

गौरतलब है दिवाली पर पटाखे न चलने की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली में पटाखों की बिक्री बैन है। पिछले साल भी पटाखे बैन होने की बावजूद दिवाली की रात बड़ी मात्रा में पटाखे जलाये गए।  इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस इस बार ख़ास सख्ती के साथ निगरानी रख रही है। इस सख्ती के बावजूद दिल्ली में अवैध पटाखों की बरामदगी इस बात की गवाही दे रही है की कुछ लोगों ने न सुप्रीम कोर्ट के आदेश की परवाह है और न पर्यावरण की परवाह है। नार्थ वेस्ट जिला पुलिस ऐसे लोगों पर पूरी नजर रखे हुए है। अवैध पटाखों की यह बरामदगी इसी सख्ती का परिणाम है। 

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।

आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments