ब्यूरो रिपोर्ट
2017 से गाज़ियाबाद में कला पाठशाला के नाम से एक स्लम स्कूल चला रही संस्था Being social एक नई शुरुआत ने बच्चों को मिठाई और स्टेश्नरी कीट बांटकर ”प्री दिवाली सेलिब्रेशन” किया। संस्था के संस्थापक सदस्य गौरव खुराना ने कहा कि बच्चों के साथ त्योहार का मज़ा दोगुना हो जाता है और हमें भी रोज की भागदौड़ से थोड़ा आराम मिल जाता है ।
वहीं वॉलंटियर जितेश ने कहा कि हमे इस बात कि खुशी है कि हम सब इन बच्चों क साथ त्यौहार मनाने का मौका मिला और समाज के अन्य लोगों से भी अनुरोध करते हैं कि वे भी समाज के पिछड़े वर्ग के लोगों के साथ मिलकर खुशियां मनाऐ ताकि उनके जीवन में भी खुशियां आए और वह भी अपने आप को समाज का महत्वपूर्ण हिस्सा महसूस करें जो कि ना केवल उनके लिए ब्लकि हमारे लिए भी ज़रूरी है।
ये भी पढ़ें – ‘सुरक्षा से विकास’ कार्यक्रम के दौरान बोले पुलिस कमिशनर : पुलिस में महिला और पुरुष में कोई फर्क नहीं
वही Being Social एक नई शुरूआत और अद्रिका संस्था ने यमुना खादर मयुर विहार के सल्म स्कूल में भी दिवाली के त्यौहार बच्चों के साथ मनाया। बच्चों के लिए ड्राइंग कॉपिटिशन का आयोजन भी किया गया जिसके बाद कुछ बच्चों के अच्छि ड्राइंग के लिए पुरस्कार भी दिया गया। अद्रिका संस्था की प्रेसिडेंट रचना ने भी सभी बच्चों के साथ दिवाली का त्यौहार मनाया और उनकी खुशी को दुगना करना में अपना योगदान दिया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं