जूही तोमर
नई दिल्ली। चुनावों के सिर पर आते ही राजनीतिक दलों में मतदाताओं को लुभाने के लिए तरह-तरह के ढोंग-ढकोसले, तमाशे शुरू हो गए हैं। भारतीय जनता पार्टी इन दिनों दिल्ली में झुग्गी सम्मान यात्रा का आयोजन कर रही है। दिल्ली के हर इलाके में पार्टी झुग्गी वासियों के बीच जा रही है और अभावों व गरीबी में रहकर उल्लेखनीय कार्य करने वाले लोगों का सम्मान कर रही है।
इसी श्रंखला में भाजपा नीमड़ी मंडल, जिला केशवपुरम की ओर से वजीरपुर जेजे कॉलोनी में झुग्गी सम्मान यात्रा आयोजित की गई। इलाके के झुग्गीवासियों के बीच गाड़ियों के लंबे
काफिले के साथ दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता यहां पहुंचे और कुछ लोगों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर आदेश गुप्ता ने कहा कि केंद्र सरकार ने जहां झुग्गी वही मकान की नीति पर पूरी तरह से काम किया है। झुग्गी वासियों के लिए केंद्र सरकार ने 18 हजार मकान भी तैयार किए हैं।
उन्होंने दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली सरकार उन्हें आवंटित नहीं कर रही है।
ये भी पढ़ें – एमसीडी ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई- शिवचरण गोयल
उन्होंने कहा कि पिछले 7 सालो से दिल्ली सरकार ने झुग्गी वासियों से किए गए एक भी वादे को पूरा नहीं किया। मुख्यमंत्री ने झुग्गीवासियों से वादा किया था कि यदि उनकी सरकार आती है तो वह झुग्गी वासियों को पुनर्वास कॉलोनियों में जमीन या फ्लैट देकर बसाएंगे।
आदेश गुप्ता ने लोगों से पूछा कि क्या उनके यहां साफ पानी आ रहा है, मोहल्ला क्लिनिक खुल रही है।
उन्होंने कहा कि वे यहां आपके बीच आपको सम्मान और आपका हक दिलाने के लिए आए हैं।
भाजपा झुग्गियों में पानी, बिजली और सीवर की समस्या को लेकर आवाज उठा रही है, पर सवाल यह है कि दिल्ली में झुग्गी वासियों के लिए यह समस्या आज से नहीं कई सालों से बनी हुई है। दिल्ली में भाजपा की साहिब सिंह वर्मा से लेकर सुषमा स्वराज की सरकार रही और पिछले पंद्रह सालों से एमडीसी में भाजपा का राज है। भाजपा ने अब तक झुग्गी वालों की सुध क्यों नहीं ली। अब जब एमसीडी के चुनाव सिर पर आ गए हैं तभी उसे झुग्गी वासियों की तमाम समस्याएं दिखने लगी हैं।
भाजपा से खुद झुग्गी वासियों के लिए क्या किया, क्या कर रही है। उसे गरीबों को मकान देने से कौन रोक रहा है। झुग्गी वालों को मकान देने के लिए भी भाजपा को केजरीवाल सरकार रोक रही है।
असल में चाहे भाजपा हो, कांग्रेस हो या आम आदमी पार्टी, झुग्गीवासियों को मकान, सम्मान, प्लाट, फ्री बिजली, पानी, राशन देने के नाम पर महज दिखावा कर रही है। वोट के लिए हमेशा से गरीबों को झूठे आश्वासन दिए गए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।