बबीता चौरसिया
दिल्ली। त्योहारों के सीजन में बाजारों की शोभा बढ़ाने वाले चीनी समानों की कमी दिल्ली और एनसीआर के बजारों इस बार साफ दिखाई दे रही हैं। चीन निर्मित इन सामानों का भारतीय बाजारों में आकर्षण सदैव से ही रहा है। इसके दो कारण है पहला तो चीनी सामान में वैरायटी होती है। दूसरा यह कि भारतीय सामान की तुलना में सस्ता रहता है। लेकिन कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के बाद इस त्योहारी सीजन में ग्राहकों को चीनी सामानों की कमी महसूस हो रही है।
भारत सरकार की पाबंदी के बाद और चीन निर्मित सामान पर आयात शुल्क बढ़ाने से इन सामानों में कमी आई हैं। दिवाली की लड़ियां, भगवान की मूर्ति से लेकर लक्ष्मी पूजन की सारी साम्रगी का बाजार पूरी तरह से चीन पर निर्भर रहता था, लेकिन अब ऐसा नहीं हैं।
बाजारों की रौनक कम होने का ऑनलाइन शॉपिंग भी एक महत्त्वपूर्ण कारण हैं। त्योहारों के समय इलेक्ट्रानिक्स सामानों की मांग बहुत बढ़ जाती है। बावजूद इसके बाजारों में ग्राहकों में आई कमी को साफ देखा जा सकता हैं। जिसका एकमात्र कारण ऑनलाइन खरीदारी है।
ये भी पढ़ें – दिल्ली में अचानक बढ़ी डेंगू के मरीजों की संख्या, अस्पतालों में नहीं मिल पा रहे हैं बेड
ग्राहकों को ऑनलाइन शॉपिंग में ज्यादा फायदा रहता है क्योंकि ऑनलाइन ब्रिक्री करने वाली कंपनियां बड़ी मात्रा में सीधे निर्माता कंपनियों से माल खरीदते हैं। जिससे ग्राहकों को सामान पर ज्यादा छूट मिल जाती है। दूसरी ओर कोरोना जैसी महामारी ने भी लोगों को ऑनलाइन खरीदारी करने का कारण बन रहा हैं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।