बबीता चौरसिया
नई दिल्ली। त्योहारी सीजन के आते ही बाजारों में लोगों की भीड़ देखने को मिलती है। जिससे कोरोना के केस बढ़ने की संभावना भी बढ़ जाती है। दिवाली व अन्य त्योहारों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली हाई कोर्ट ने सोमवार को दिल्ली सरकार और दिल्ली पुलिस को यह निर्देश दिए है, कि वह कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बनाए गए नियमों को सख्ती से पालन करवाएं। न्यायालय ने कहा, “कोरोना के नियमों का पालन न होने पर जुर्माना लगाने के बजाए सरकार और पुलिस को नियमों की अनदेखी न हो, यह सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाने चाहिए।”
बता दें कि अगर नियमों की अनदेखी होगी, तो कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर में तेजी आएगी। ऐसे में पुलिस और सरकार को ठोस कदम उठाने चाहिए, जिससे नियमों का पालन हों। तो वहीं लोगों की भी जिम्मेदारी बनती है, कि वह भी नियमों को पूरी ईमानदारी से पालन करें।
ये भी पढ़ें – बुराड़ी में टीकाकरण अभियान के तहत छठ पूजा के श्रद्धालुओं को लगवाना होगा कोरोना का टीका
कोर्ट ने कोरोना नियमों के उल्लंघन को लेकर स्वतः ही संज्ञान लेकर मामले की सुनवाई के दौरान यह टिप्पणी की है। मामले की अगली सुनवाई 30 नवम्बर को होगी।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।