बबीता चौरसिया
नई दिल्ली। दिल्ली के गोविन्दपुरी थाना इलाके में डीयू के रिटायर्ड प्रोफेसर दंपती ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतकों की शिनाख्त राकेश कुमार जैन (74) और उनकी पत्नी उषा जैन (69) के रूप में हुई। पुलिस को मिले इनके अलग-अलग सुसाइड नोट में लिखा है कि पिछले साल हुए एक सड़क दुर्घटना में उनके शरीर की कई हड्डिया टूट गई थीं। वह बिस्तर पर पड़े रहने वाली जिंदगी से तंग आ गए है, इसलिए हम जान दे रहें है। पोस्टमॉर्टम के बाद पुलिस ने दोनों के शव उनके परिवारजनों को सौंप दिए।
साउथ-ईस्ट जिला की डीसीपी ईशा पांडेय ने बताया, कि “राकेश कुमार जैन और उनकी पत्नी उषा जैन पॉकेट-9, मकान नंबर-64 ग्राउंड फ्लोर, कालकाजी एक्सटेंशन गोविंदपुरी में रहते थे। दोनों दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रोफेसर थे। उनकी बेटी अंकिता ने उनकी देखभाल के लिए अजीत नाम के युवक को काम पर रखा था। बुजुर्ग दंपती ने मंगलवाल को अजीत को खाना खाने के लिए बाहर भेजा था। ढाई बजे जब अजीत खाना खाकर घर लौटा तो उसने काफी देर तक डोर बेल बजाई, पर दरवाजा नहीं खुला। बाद में इसकी जानकारी उसने उनकी बेटी अंकिता को दी।”
ये भी पढ़ें – दिल्ली में 1 नवंबर से खुलेंगे स्कूल, 50 % बच्चों की होगी एंट्री
पुलिस ने आगे बताया, “ जब अंकिता ने अजीत की मदद से दरवाजा तोड़ कर वह अंदर गए तो उन्होंने देखा कि उनके माता-पिता ने पाइप के जरिए कपड़े से फांसी लगा रखी है। जिसके बाद अंकिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। पुलिस को मौके पर दो सुसाइड नोट मिले। गोविंदपुरी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।”
आपको बता दें कि राकेश कुमार जैन डीयू के शहीद भगत सिंह कॉलेज में, जबकि उनकी पत्नी उषा जैन मैत्री कॉलेज में प्रोफेसर रह चुके थे। दोनों का एक साल पहले यूपी के गोंडा स्थित अपने गांव जा रहे थे, तभी वह सड़क हादसे का शिकार हो गए थे। इस दौरान उनके शरीर की कई सारी हड्डियां टूट गईं थीं।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं