बबिता चौरसिया
दिल्ली। द्वारका में एडीआरएफ रेजिडेंस फेडरेशन द्वारा संयोजित तरीके से सेक्टर-21 के पैसिफिक माल में ई रावण दहन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पीयूष मोहंती (एसडीएम हेड क्वार्टर) ने शिरकत करते हुए प्रोग्राम का शुभांरभ किया। उन्होंने कहा कि “हम सब को पता है अभी कुछ दिनों में हमारी दिल्ली में हवा प्रदूषण का स्तर काफी हद तक बढ़ने वाला है। जिसका मुख्य कारण दिवाली पर जलाए गए पटाखे व पराली इत्यादि जलने से निकलने वाला धुआं (हवा-प्रदूषण) स्तर को बिगाड़ने का मुख्य कारण रहता है। जिससे निजात पाने के लिए हम सभी दिल्ली वासियों को इस पर संयोजित तरीके से काम करना अत्यंत अनिवार्य है।”
प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा (डिजिटल इंडिया के तहत की गई पहल को काफी सराहते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है हम सभी इस बार मिलकर इस हवा-प्रदूषण निजात पाने में काफी हद तक सफलता हासिल करने में कामयाब हो पाएंगे, और यह हम सभी के सहयोग से ही संभव हो पाएगा।
ठस आयोजन में मुख्य अतिथि पीयूष मोहंती एसडीएम के अलावा पंकज गुप्ता एसडीएम द्वारका व द्वारका की निगम पार्षद कमलजीत सहरावत एआरडीएफ अध्यक्ष अजीत स्वामी, उपाध्यक्ष रोबिन शर्मा, द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब अध्यक्ष उर्मिला शर्मा व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। एडीआरएफ ने द्वारका प्रोग्रेसिव क्लब द्वारा की जा रही कार्यशैली को भरपूर सराहत हुए डीसीपी को सम्मानित करने के अलावा द्वारका की कई संस्थाओं को प्रोत्साहन हेतु सम्मानित किया गया।
ये भी पढ़ें – बांग्लादेश में अब इस्कॉन मंदिर में तोड़फोड़, श्रद्धालुओं से मारपीट
आपको बता दें द्वारका में इस बार आयोजित ई-रावण कार्यक्रम में दिल्ली ही नहीं समस्त देश भर में उठाया गया अपने आप में अनूठा व सराहनीय कदम था। जिसमें रावण दहन में प्लास्टिक व पटाखे मुक्त था, जिससे कम धुंआ निकले। द्वारका वासियों ने अपनी संस्कृति को जिंदा रखते हुए ई-रावण का दहन किया। जिसे देश भर में पहला प्रदूषण रहित ई-रावण दशहरा भी कह सकते है। जिसने समस्त देश में एक अच्छा संदेश देने के अलावा हवा प्रदूषण से निजात दिलाने की एक अच्छी कोशिश है। द्वारका प्रोगेसिव क्लब की अध्यक्ष उर्मिला शर्मा ने प्लास्टिक अभियान पर बल देते हुए कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया और साथ ही पैसेफिक मॉल को विशेष सहयोग के लिए धन्यवाद किया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।