बबीता चौरसिया
नई दिल्ली। दिल्ली में आग लगने से हुए हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह घटना पुराने सीमापुरी इलाके की है। आग तीन मंजिला इमारत में लगी थी। दिल्ली पुलिस ने बताया है कि आग लगने की घटना मंगलवार की सुबह 4 बजे की है। इस इमारत के मकान की तीसरी मंजिल पर स्थित कमरे में आग लगी थी। मारे गए लोग सभी एक ही कमरे में थे। फिलहाल फायर ब्रिगेड की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है।
पुराने सीमापुरी के मकान नंबर जी-261 में मंगलवार सुबह आग लगने की खबर पुलिस को मिली। जिसके बाद पुलिस व फायर ब्रिगेड के कर्मी मौके पर पहुंच गए थे। पुलिस आगे की कार्यवाही में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें – प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों पर परिवहन विभाग ने कसा शिकंजा
पुलिस को मकान की तीसरी मंजिल में चार लोगों के शव मिले। इनकी पहचान होरीलाल (59), पत्नी रीना (55), पुत्र आशू (24) व पुत्री रोहिणी (18) के रूप में हुई है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।