प्रियंका आनंद
दिल की पुलिस कहे जाने वाली दिल्ली पुलिस लोगों की मदद के लिए हमेशा अर्गस्र रहती है। एसा ही एक उदाहरण नोर्थ वेस्ट जिला पुलिस द्वारा देखने को मिला। जहां 24*7 केयर फाउंडेश्न संस्था के साथ मिल कर नॉर्थ फेस्ट जिला पुलिस ने एलडर्स डे के मौके पर मुफ्त नेंत्र जांच शिविर का आयोजन किया और साथ ही इस कार्यक्रम में समाज के बुजर्गों का सम्मान भी किया गया।
शुक्रवार को सेंटर फॉर साईट द्वारा मुफ्त नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें समाज के वरिष्ठ नागरिक और दिल्ली पुलिस के आला अफसर भी मौज़ुद रहें जिन्होंने फाउंडेश्न द्वारा आयोजित कि गई इस मुहिम की सरहाना की जो समाज के उन खास लोगों के लिए आयोजित किया गया है जो किसी कारणवश अस्पताल नहीं जा पाते या अपनी आथिर्क परेशानी के काऱण अपना इलाज नहीं करवा पातें।साथ ही डीसीपी अफसर अलाप पटेल ने कहा कि आज इंटरनेश्नल एल्डर्स डे के मौके पर सिनियर सिटिज़न्स को सम्मानित किया गया है जो कि हमारे लिए गर्व की बात है।
यह भी पढ़ें – सेवानिवृत्ति के दिन ही मिला कर्मचारियों को पांच-पांच लाख रूपये का चेक
उन्होंने बताया कि जहां लोगों की यह धारणा होती है कि पुलिस लोगों की सुरक्षा नहीं कर पाती वहां इस तरह के कार्यक्रम ऐसी मनोस्थिती को बदलने में ज़रूर सहीं साबित होंगे।आपको बता दें शिविर में शामिल हुए बुज़र्गों का सम्मान करते हुए केक भी काटा गया और अपने स्वास्थ्य को लेकर सचेत रहने की सलाह भी दी गई।
एक बुजर्ग ने बताया कि अपने परिवार के साथ खुश रहना ही असली खुशी है। परिवार को साथ लेकर चलना और सबको खुश रखना बहुत महत्वपूर्ण है।साथ ही अन्य बुजर्गों को यह सलाह दी कि वे अपने घर के सद्स्यों के साथ मिलजुल कर रहे।एलडर्स डे के मौके पर दिल्ली पुलिस द्रवारा यह आश्वासन भी दिलाया गया कि बुजर्गों के प्रति होती अंदेखी का अब खास ख्याल रखा जाएगा और आने वाले समय में भी 24*7 केयर फाउंडेशन संस्था द्वारा ऐसे शिविर आयोजित किए जाएंगे जो ना केवल समाज के हित में होगें बल्कि युवाओं के लिए भी प्ररेणा दायक साबित होगें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।