-दिल्ली दर्पण ब्यूरो
अशोक विहार। नार्थ वेस्ट जिले में वाहन चोरी और स्नेचिंग की घटनाओं की रोकथाम और अपरधियों की धरपकड़ के लिए चलाये जा रहे ऑपरेशन सजग की वजह से एक और शातिर गैंग पुलिस की गिरफ्त में आया है। नार्थ वेस्ट जिला के भारत नगर थाना पुलिस ने दो शातिर चोरों और स्नेचरों को गिरफ्तार किया है। 25 और 30 साल के ये दोनों युवक क्षेत्र में वहां चोरी और स्नेचिंग की घटनों को अंजाम देते थे। गिरफ्तार किये गए आरोपियों में 26 साल का विपिन रोहिणी सेक्टर 15 का रहने वाला है दूसरा आरोपी मोना उर्फ़ पप्पू राणा प्रताप बाग के संगम पार्क का रहने वाला है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के एक कार और दो दुपहिया वाहन के अलावा एक छीना हुआ मोबाइल और बटन दार चाकू भी बरामद किया है।
डीसीपी ऊषा रंगनानी के आदेश अनुसार थाना अध्यक्ष मोहर सिंह मीणा संदिग्ध स्थानों पर पेट्रोलिंग बढ़ा दी। भारत नगर थाना में तैनात एएसआई रविंद्र सिपाही मनमोहन ,स्नेह और साधुराम 17 ऑक्टूबर को सावन पार्क इलाके में पेट्रोलिंग पर थे। इसी दौरान इन्हे स्प्लेंडर बाइक दो युवकों पर शक हुआ। इन दोनों युवकों ने भी जैसे ही पुलिस को देखा दोनों यूं टर्न लेकर भागने लगे। लेकिन पुलिस ने उन्हे मौक़ा नहीं दिआ और उन्हें दबोच लिया। इनकी तलाशी के दौरान इनके कब्जे से एक चाकू भी बरामद हुआ। जिस मोटर साईकल पर ये सवाल थे वह भी चोरी की निकली। इनमें एक आरोपी पेशवर अपराधी है। मोना नाम के इस शख्स पर तीन मुकदमें तिलक मार्ग,देशबंधु गुप्ता और सराय रोहिल्ला थाने में दर्ज़ है। पुलिस के अनुसार पूछताछ में इन मोनू ने स्वीकार किया है कि वे और भी कई इलाकों में चोरी, वाहन चोरी और स्नेचिंग के घटनाओं में शामिल है। भारत नगर थाना पुलिस अब इनसे पूछताछ कर आगे की जांच कर रही है।