निशा गुप्ता
दिल्ली। राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी का स्तर निचे दिखाई दे रहा हैं। वैक्सीनेशन भी दो करोड़ लोगों को लग चुका है, लेकिन यह हालात ज्यादा दिन तक एक जैसे नहीं रहने वाले हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि त्योहारों के बाद कोरोना का असर दिखाई दे सकता है। कोरोना के मामलों में उतार चढ़ाव भी देखने को मिल सकते है। क्योंकि राजधानी दिल्ली में लोग लापरवाह होते नज़र आ रहें हैं।
जैसा की त्योहारों का सीज़न चल रहा हैं, त्योहारों के दौरान बाजारों में लोगों की भीड़ की तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसकी वजह से अगले कुछ दिनों बाद संक्रमण में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़ें – घरेलू पानी कनेक्शन देगा अब दिल्ली जल बोर्ड
स्वास्थ्य विशेषज्ञ डॉ. शांतनु सेन ने कहा कि दिल्ली वासियों को यह बिलकूल नहीं भूलना चाहिए कि यहां कोरोना का डेल्टा वेरिएंट 40 फीसदी से अधिक मरीजों में मिल चुका है। यह वेरिएंट दोबारा से संक्रमित कर सकता है और वैक्सीन की दोनों खुराक लेने के बाद भी कोरोना हो सकता है। दिल्ली एम्स के डॉ. संजय राय का कहना है कि कोरोना के कुछ वेरिएंट काफी आक्रामक हैं। इन्हीं की वजह से टीकाकरण के बाद भी कोविड नियमों का पालन अनिवार्य किया गया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं