ब्यूरो रिपोर्ट
नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में डेंगू-चिकनगुनिया के मामले बढ़ते जा रहे हैं और लोगों को अब भी अपने क्षेत्रों में फॉगिंग का इंतजार है। अब दिल्ली सरकार ने फॉगिंग रोडमैप तैयार किया है, उनके विधायक क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते मामले को देखते हुए जनता की मांग पर एरिया में फॉगिंग करेंगे।
इसी क्रम में मोती नगर विधानसभा के विधायक शिवचरण गोयल ने कहा कि बीजेपी एमसीडी की यह जिम्मेदारी थी कि शहर में फॉगिंग की जाए लेकिन एमसीडी ने अपनी जिम्मेदारी नहीं निभाई। उन्होंने कहा कि अब यह समय विवाद में पड़ने का नहीं है।
यही कारण है कि अब दिल्ली सरकार ने फॉगिंग रोडमैप तैयार किया है ताकि दिल्ली में हर जगह फॉगिंग करवाई जा सके। विधायक ने आगे कहा कि सरकार फॉगिंग मशीनें खरीदेगी। सीएम ने भी निर्देश दिए हैं कि चाहे जितनी भी मशीनों की जरूरत हों, मशीनें खरीदी जाएं और फॉगिंग का मिशन शुरू किया जाए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।