ब्यूरो रिपोर्ट
नई दिल्ली। उत्तरी पश्चिमी जिला और उत्तरी जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय की ओर से रविवार को पीतमपुरा दिल्ली हाट में मेगा वैक्सीनेशन फेस्टिवल का आयोजन किया गया। इसके तहत अठारह से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीका लगवाने की व्यवस्था की गई। साथ ही उन्हें टीकाकरण को लेकर जागरूक भी किया गया ताकि अधिक से अधिक लोग टीका लगवाकर कोरोना से बचाव की ढाल बना लें। टीका लगवाने के बुजुर्गों ने काफी उत्साह दिखाया और वह अपने स्वजन के साथ टीका लगवाने फेस्टिवल में पहुंचे।
इसके अलावा मेले में आने वाले लोगों के लिए आधार कार्ड और पहचान पत्र बनवाने से लेकर स्वास्थ्य जांच शिविर का भी आयोजन किया गया। शिविर में स्वास्थ्य जांच के अलावा पोषक आहार से संबंधित जानकारी भी दी गई। इस एक दिवसीय इस आयोजन में भाग लेने वालों का उत्साह देखते ही बन रहा था।
इस फेस्टिवल में लोगों को एक ही परिसर में अलग अलग तरह की सुविधाएं देने का प्रयास किया गया।
ये भी पढ़ें – दिल्ली सरकार का आदेश: नो वैक्सीन तो नो ऑफिस
इस मौके पर उत्तर पश्चिम जिला अधिकारी चेष्टा यादव ने बताया कि यह मेगा कैंप लोगों को एक ही जगह पर अलग.अलग तरह की सुविधा देने के लिए लगाई गई है। इसकी सफलता को देखते हुए भविष्य में ऐसे मेगा कैंप आयोजित किए जाएंगे। जिन क्षेत्रों में अधिक आबादी है वहां ऐसे फेस्टिवल आयोजित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उनका प्रयास है कि पहली डोज सबको लगे और लोग टीकाकरण को लेकर अधिक जागरूक हो जाएं। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया गया है और लोगों के बीच जाकर उन्हें जागरूक करने का यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा।
आयोजन की खास बात यह भी रही है कि यहां आने वाले लोगों ने हस्तशिल्प और कलाकृतियों की खरीददारी भी आनंद लिया। फेस्विल सीजन को देखते हुए महिलाओं के लिए विशेष मेहंदी स्टाल भी लगाए गए जिसमें उन्होंने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। इसमें विभिन्न गैर सरकारी संस्थाओं की भागीदारी रही। मेहंदी उन्हीं महिलाओं को लगाई गई जो टीकाकरण करा चुकी हैं या फिर पहली डोज लगवा रही हैं। साथ ही लोगों के लिए फूड स्टाल भी लगाए गए जहां बच्चे, युवा सभी ने लजीज व्यंजनों का लुत्फ उठाया।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।