बबीता चौरसिया
दिल्ली। उत्तर-पश्चिम जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा राजकीय उच्चतम बालिका विद्यालय बी, सी ब्लॉक सुलनपुरी में “महिलाओं के विरुद्ध घरेलू हिंसा” पर कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें इस विषय पर पैदल जागरूकत रैली, नुक्कड़ नाटक, एनिमेशन वीडियों “न्याय सब के लिए” लांच की गई।
इस रैली को पटियाला हाउस कोर्ट के न्यायाधीश एवं सदस्य सचिव कंवलजीत अरोड़ा, न्यायाधीश एवं विशेष सचिव डालसा गौतम मेनन, पटियाला हाउस की न्यायाधीश एव अतिरिक्त सचिव नम्रता अग्रवाल द्वारा संयुक्त रूप से झंडी दिखाकर रवाना किया।
ये भी पढ़ें – केशवपुरम जिला भाजपा महिला मोर्चा द्वारा मोदी मंत्रिमंडल का बाल रूपांतर
रैली के दौरान क्षेत्र की महिलाएं व बच्चे स्वयंसेवक के रूप में शामिल हुए। इस कार्यक्रम में सामाजिक बुराई को उजागर करने और मुफ्त कानूनी सहायता सेवाओं के बारे में जागरूकता पैदा करने के लिए नुक्कड़ नाटक और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसके माध्यम से घरेलू हिंसा जैसी सामाजिक बुराइयों और उनसे बाहर निकलने में मदद आने वाले कानूनी अधिकारों के बारे में लोगों पर जागरूकता लाने का प्रयास किया है।
इस अवसर पर न्यायाधीश एवं जिला सचिव कंवलजीत अरोड़ा ने कहा कि “जहां एक ओर हम 21वीं सदी की ओर जा रहे हैं, महिलाएं खेल-कूद, वैज्ञानिक, पायलट, न्यायपालिका, सेना में भी अपनी अहम भूमिका निभाकर देश का नाम रोशन कर रहीं हैं, वहीं आज भी कई महिलाएं घरेलू हिंसा का शिकार हो रहीं है जिससे मन बड़ा दुखी होता हैं। सभ्य समाज के निमार्ण के लिए घरेलू हिंसा को जड़ से मिटाने के लिए महिलाओं को एकजुटता दिखानी होगी।”
न्यायाधीश एवं सचिव डालसा उत्तर पश्चिम जिला के अभिषेक कुमार ने बताया, “ कि हमारा प्रयास है कि हम महिलाओं को ज्यादा-से-ज्यादा जागरूक कर इस सामाजिक बुराई को जड़ से मिटाने के लिए प्रयासरत है। इसके लिए हमने डीएलएसए के कामकाज और मुफ्त कानूनी सहायता सेवाओं का लाभ उठाने वाले लोगों को जागरूक करने के उद्दश्य से एनिमेशन वीडियो “न्याय सब के लिए” भी इस अवसर पर लांच किया है। इसके माध्यम से ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को जागरूक किया जाएगा इसमें स्वयंसेवी संस्थाओं का भी सहयोग लिया जाएगा।”
इस अवसर पर डीएवी एजुकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष राधा भारद्वाज, उप निर्देशक जोन-12 शिक्षा विभाग से तपेश्वर जुगलान, प्रधानाचार्य सुनीता दिक्षित, साईं सेवा समिति के संस्थापक प्रवीण कुमार, तुलसा देवी मैमोरियल सोसायटी के सचिव दिनेश जुगलान भी उपस्थित रहें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा यूटयूब चैनल दिल्ली दपर्ण टीवी (DELHI DARPAN TV) सब्सक्राइब करें।
आप हमें FACEBOOK,TWITTER और INSTAGRAM पर भी फॉलो पर सकते हैं।